Ford ने अपने इस खास कार का CNG मॉडल पेश किया, इतनी है कीमत
Ford car: कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेडान में सीएनजी किट कंपनी की डीलरशिप पर प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा लगाई जाएगी. फोर्ड इंडिया का यह मॉडल गुजरात के साणंद कारखाने में बना है.
फाइल फोटो
फाइल फोटो
वाहन कंपनी फोर्ड इंडिया ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान एस्पायर का सीएनजी संस्करण उतारा है. कंपनी इस मॉडल के दो पेट्रोल ट्रिम्स में सीएनजी फिटमेंट की पेशकश कर रही है. एस्पायर के एम्बियंट संस्करण की शोरूम कीमत 6.27 लाख रुपये है, जबकि ट्रेंड प्लस ट्रिम का दाम 7.12 लाख रुपये है. फोर्ड ने पिछले साल अक्टूबर में फोर्ड एस्पायर का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया था. ग्राहकों की तरफ से इसे काफी पसंद किया गया था.
रखरखाव लागत 46 पैसे प्रति किलोमीटर
फोर्ड इंडिया के कार्यकारी निदेशक (विपणन, बिक्री एवं सेवा) विनय रैना ने बयान में कहा, ‘‘इसकी रखरखाव लागत 46 पैसे प्रति किलोमीटर है. नई एस्पायर से ग्राहकों को काफी संतुष्टि मिलेगी और इसमें सुरक्षा या जगह से कोई समझौता करने की जरूरत नहीं होगी.’’ कंपनी ने कहा कि कॉम्पैक्ट सेडान में सीएनजी किट कंपनी की डीलरशिप पर प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा लगाई जाएगी. फोर्ड इंडिया का यह मॉडल गुजरात के साणंद कारखाने में बना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फाइल फोटो
इतने पर सीएनजी किट की सर्विसिंग की जरूरत
फोर्ड एस्पायर सीएनजी 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है. इसकी क्षमता 95 बीएचपी की है और यह 120 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी के मुताबिक, 20,000 किलोमीटर के बाद सीएनजी किट की सर्विसिंग की जरूरत पड़ेगी. अगर बात फीचर की करें तो इसमें सैटेलाइट नेविगशन, इन्फोटेनमेंट के लिए 7 इंच की स्क्रीन, ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, रीयर व्यू कैमरा, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, ड्राइवर और ड्राइवर की सीट के बगल के यात्री के लिए एयरबैग लगे हैं. यानी सुरक्षा को लेकर भी खास विकल्प हैं.
(इनपुट एजेंसी से)
07:18 PM IST