कार की बिक्री पर नहीं चला festival का जादू, बढ़ने की जगह इतनी कम बिकीं गाड़ियां
रिपोर्ट में कहा गया कि अक्टूबर और दिवाली के दौरान पेट्रोल की अधिक कीमत ने भी बिक्री को प्रभावित किया. इसके अलावा इस दौरान एनबीएफसी कंपनियों की तरलता के मुद्दे ने भी प्रभावित किया.
यात्री वाहन की बिक्री में तो 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई
यात्री वाहन की बिक्री में तो 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई
भारत में खरीदारी में सबसे तेज उछाल त्योहार के मौसम में देखने को मिलता है, लेकिन कार और अन्य वाहनों निर्माता कंपनियों के लिए इस साल त्योहार फीका साबित हुआ. त्योहार के दौरान कुल वाहनों की बिक्री बढ़ने की जगह पिछले साल के मुकाबले 11 प्रतिशत कम ही हो गई. पिछले साल त्योहार के दौरान (21 सितंबर से 1 नवंबर के बीच) कुल 23,01,986 वाहनों का पंजीकरण हुआ था तो इस साल इस दौरान (10 अक्टूबर से 20 नवंबर) के बीच महज 20,49,391 वाहनों का पंजीकरण हुआ. यात्री वाहन की बिक्री में तो 14 प्रतिशत की गिरावट देखी गई. द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों में यह रुझान सामने आया है.
ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए चुनौती
नवरात्रि और दशहरा के दौरान दोपहिया वाहन और यात्री वाहन की बिक्री भी घट गई. द फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस के चेयरमैन आशीष हर्षराज काले कहते हैं कि हमने बिक्री में ऐसी गिरावट पिछले कई सालों में कभी नहीं देखी. पिछले कुछ सालों में हालांकि कई नकारात्मक चीजें सामने आईं जिससे ग्राहक को वाहन खरीदने के फैसले से हटने को मजबूर कर दिया. यह हम डीलरों के लिए काफी चिंता की बात है. अक्टूबर और दिवाली के दौरान पेट्रोल की अधिक कीमत ने भी बिक्री को प्रभावित किया. इसके अलावा इस दौरान एनबीएफसी कंपनियों की तरलता के मुद्दे ने भी प्रभावित किया.
42 दिनों में बिक्री का रुझान
FADA के रिसर्च आंकड़ों के मुताबिक, 42 दिनों के त्योहारी मौसम (10 अक्टूबर से 20 नवंबर) में सालाना आधार पर कुल वाहन का पंजीकरण 11 प्रतिशत, दोपहिया वाहन का 13 प्रतिशत, यात्री वाहनों का 14 प्रतिशत और तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों का क्रमश: 10 प्रतिशत और 16 प्रतिशत कम हुआ. हालांकि चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 20 नवंबर तक कुल वाहनों के पंजीकरण में 6 प्रतिशत, दोपहिया में 5 प्रतिशत, तिपहिया में 53 प्रतिशत और वाणिज्यिक वाहनों में 30 प्रतिशत अधिक पंजीकरण हुआ है. वैसे यात्री वाहन में इस दौरान एक प्रतिशत की कमी दर्ज की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उद्योग को है बिक्री बढ़ने की उम्मीद
ऑटोमोबाइल डीलर को उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष के बचे हुए महीनों में बिक्री में तेजी आएगी. FADA के चेयरमैन का कहना है कि हम काफी सकारात्मक हैं. बचे हुए समय में इसमें तेजी आएगी. पेट्रोल-डीजल के दाम में आ रही गिरावट, कृषि उत्पादों का बाजार में आना और वृद्धि दर के सकारात्मक बने रहने से ग्राहकों के वाहन खरीदने के फैसले को बल मिलेगा. इससे ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और डीलर को फायदा मिलेगा.
04:26 PM IST