₹1 लाख से कम कीमत में आ गया एक और e-Scooter; सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 100 km
ये स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और एक पावरफुल 72V मोटर से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की बेहतरीन रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है.
भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में उभरती कंपनी ज़ेलियो ईबाइक्स (ZELIO Ebikes) ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर 'मिस्ट्री' (Mystery) को लॉन्च कर दिया है. यह एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे राइड के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह स्कूटर केवल 81,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा. मिस्ट्री अपने दमदार परफॉरमेंस और सस्टेनेबल मोबिलिटी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है, जो शहरी और पर्यावरण के प्रति जागरूक राइडर्स दोनों के लिए बेहतर साबित होगा.
Zelio Mystery की प्रमुख फीचर्स
- टॉप स्पीड : 70 किमी/घंटा
- रेंज: एक बार चार्ज करने पर 100 किमी
- लोड कैपेसिटी : 180 किलो
मात्र 4-5 घंटे में फुल चार्ज
ये स्कूटर 72V/29AH लिथियम-आयन बैटरी और एक पावरफुल 72V मोटर से लैस है, जो एक बार चार्ज करने पर 100 किमी की बेहतरीन रेंज और 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देता है. यही वजह है कि यह स्कूटर रोजाना इस्तेमाल के लिए बेहतर है. यह केवल 4-5 घंटे में चार्ज हो सकता है और इसका डाउनटाइम भी बहुत कम है. सबसे बड़ी बात बिल्ड क्वालिटी मजबूत है जिससे यह इंसान और भारी सामान को आसानी से ले जा सकता है.
मिस्ट्री की हाई बिल्ड क्वालिटी और हाई परफॉर्मेंस फीचर्स इसे लंबे समय तक उपयोग के लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनाते हैं. इसे पेट्रोल बेस्ड व्हीकल्स का एक जीरो-एमिशन अल्टरनेटिव ऑप्शन देकर कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर (सामने और पीछे) की वजह से एक कंफर्ट और स्मूद राइड मिलती है, जबकि इसके एडवांस कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम सेफ्टी और कंट्रोल को बेहतर बनाता है.
स्कूटर में मिलते हैं एडवांस फीचर्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके डिजिटल डिस्प्ले, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स राइडर्स को दिमागी शांति देते हैं. ब्लैक, सी ग्रीन, ग्रे और रेड जैसे स्टाइलिश कलर्स में उपलब्ध 'मिस्ट्री' पर्सनल स्टाइल की पसंद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है. इसकी लाजवाब फीचर्स जैसे रिवर्स गियर, पार्किंग स्विच, ऑटो रिपेयर स्विच, यूएसबी चार्जिंग और डिजिटल डिस्प्ले यूजर्स के एक्सपीरियंस को और ज्यादा बेहतर बनाते हैं, जिससे यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सबके लिए फेवरेट ऑप्शन बन सकता है.
05:41 PM IST