ADAS, कार वाली स्क्रीन और भी बहुत कुछ से लैस है Euler Motors Storm EV; जानें कीमत, रेंज और पेलोड कैपिसिटी
कंपनी ने 4W कैटेगरी में पहला इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल को पेश कर दिया है. कंपनी ने दो वेरिएंट में इस पेश किया है. इसमें T1205 और T1250 LR वेरिएंट शामिल हैं और दोनों की ही बैटरी पैक अलग है और रेंज भी अलग है.
Euler Motors ने इलेक्ट्रिक कार्गो कैटेगरी में अपना पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च कर दिया है, जो कार वाला फीचर यानी कि ADAS से लैस है. Euler Motors साल 2018 से काम कर रही है और 2022 में कंपनी ने HighLoad EV अपना पहला व्हीकल लॉन्च किया था, जिसके हजारों यूनिट्स को बेचने के बाद अब कंपनी ने दूसरा प्रोडक्ट पेश किया है. कंपनी ने 4W कैटेगरी में पहला इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल को पेश कर दिया है. कंपनी ने दो वेरिएंट में इस पेश किया है. इसमें T1205 और T1250 LR वेरिएंट शामिल हैं और दोनों की ही बैटरी पैक अलग है और रेंज भी अलग है. 3 अक्टूबर से इन प्रोडक्ट्स की डिलिवरी शुरू हो जाएगी. इस व्हीकल में कंपनी कार वाले वो सारे फीचर्स दिए हैं, जो कस्टमर के ड्राइविंग एक्सपीरियंस को और ज्यादा शानदार कर देगी.
कितनी है पेलोड कैपिसिटी?
कंपनी ने इन दोनों व्हीकल्स को 1250 किलो तक की पेलोड कैपिसिटी के साथ पेश किया है. 2 वेरिएंट में आपको इंटरसिटी और इंट्रासिटी ट्रैवल का सपोर्ट मिलेगा. T1250 वाले वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रियल रेंज मिलेगी, जबकि T1250 LR वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की रेंज मिलेगी. इसके अलावा ज्यादा रेंज वाला व्हीकल मात्र 15 मिनट में 100 किमी तक चार्ज कर देता है और दूसरा वेरिएंट 100 किमी चार्ज के लिए 30 मिनट का समय लेता है.
11 सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स मिल रहे हैं.
T1250 LongRange 200 में 200 किमी की रेंज
4 mm टुब्युलर बॉक्स चेसी
8-सेमी लीफ स्प्रिंग, साथ में रोल अरेस्ट बार
एक्टिव लिक्विड कूल्ड बैटरी
ADAS
नाइट विजन असिस्ट्स
फ्रंट कैमरा कॉलिजन सेंसर्स
डिजिटल लॉक
24*7 सीसीटीवी मॉनिटरिंग
10.2 इंच का इन्फोटेन्मेंट डिस्प्ले
7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी
Euler Motors Storm EV T1250 की कीमत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कीमत की बात करें तो T1250 वाले वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.99 लाख रुपए है जबकि T1250 LR वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपए है. इसके अलावा इन व्हीकल्स पर 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी और 2.0 लाख किमी वारंटी का सपोर्ट मिलता है. बैटरी पैक की बात करें तो T1250 में 19.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो सिंगल चार्ज पर 140 किमी की रेंज देता है. इसके अलावा T1250 LR में 30 kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 200 किमी की रेंज देता है. इस व्हीकल की टॉप स्पीड 70 kmph है.
10:14 AM IST