इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ने पकड़ी तेज रफ्तार, जानें 2019-20 में कौन सी गाड़ी कितनी बिकीं
Electric vehicles : आंकड़े के अनुसार कार के मामले में 2019-20 में 3,400 यूनिट की बिक्री हुई जबकि इससे पिछले साल में यह 3,600 इकाइयां थी. कारों की बिक्री में कमी का कारण थोक में 2019-20 में ई-कार की खरीद का नहीं होना है.
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री में 97 प्रतिशत इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्थान रहा. (रॉयटर्स)
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री में 97 प्रतिशत इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्थान रहा. (रॉयटर्स)
Electric vehicles : देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर लोगों में रुचि लगातार बढ़ रही है. इसका अनुमान पिछले वितीय वर्ष 2019-20 के आंकड़ों से लगाया जा सकता है. इस दौरान बिक्री में 20 प्रतिशत की तेज बढ़ोतरी हुआ और कुल गाड़ियों की बिक्री का आकंड़ा 1.56 लाख यूनिट पर जा पहुंची है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, मुख्य रूप से टू व्हीलर्स की बिक्री बढ़ने से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री बढ़ी है. बिक्री के आंकड़े में ई-रिक्शा शमिल नहीं है.
सोसाइटी ऑफ मैनुफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (SMEV) ने सोमवार को एक बयान में कहा कि 2018-19 में कुल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री 1.3 लाख यूनिट रही थी. वित्त वर्ष 2019-20 में कुल इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में 1.52 लाख टू व्हीलर्स, 3,400 कार और 600 बसें रहीं. वहीं 2018-19 में 1.26 लाख टू व्हीलर्स, 3,600 कार और करीब 400 बसें रही.
एसएमईवी ने कहा कि आंकड़े में ई-रिक्शा शमिल नहीं है जो अभी भी काफी हद तक असंगठित क्षेत्र में है. बिक्री आंकड़े के अनुसार ई-रिक्शा की बिक्री 2019-20 में करीब 90,000 यूनिट रही जबकि इससे पिछले साल के आंकड़े को तैयार नहीं किया गया था. संगठन के अनुसार देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री को गति देने यमें इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बड़ी भूमिका है.
TRENDING NOW
एसएमईवी ने कहा कि इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स की बिक्री में 97 प्रतिशत इलेक्ट्रिक स्कूटर का स्थान रहा. इसके अलावा 3 प्रतिशत मोटरसाइकिल और इलेक्ट्रिक साइकिल की बिक्री हुई. आंकड़े के अनुसार कार के मामले में 2019-20 में 3,400 यूनिट की बिक्री हुई जबकि इससे पिछले साल में यह 3,600 इकाइयां थी. कारों की बिक्री में कमी का कारण थोक में 2019-20 में ई-कार की खरीद का नहीं होना है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
ई-बस के बारे में संगठन ने कहा कि राज्यों ने खरीद को लेकर जो कमिटमेंट किया थी, वह पूरी नहीं हुई. एसएमईवी के महानिदेश्क सोहिन्दर गिल ने कहा, इलेक्ट्रिक गाड़ियों के मार्केट में तेजी आ रही है और हमारा मानना है कि कोरोना वायरस संकट के बावजूद इस सेक्टर के लिये 2020-21 बेहद मायने रखने वाला साबित होगा.
04:53 PM IST