Royal Enfield की बादशाहत रहेगी बरकरार, जल्द ही सड़कों पर होंगी Eicher Motors की ये शानदार बाइक्स
650 सीसी की क्रूजर बाइक इंटरसेप्टर आईएनटी (Interceptor INT) और कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी.
इंटरसेप्टर ब्लैक, क्रोम कलर, ऑरेंज, रेड, सिल्वर और व्हाइट एंड रेड ड्युअल टोन में लॉन्च किया गया है.
इंटरसेप्टर ब्लैक, क्रोम कलर, ऑरेंज, रेड, सिल्वर और व्हाइट एंड रेड ड्युअल टोन में लॉन्च किया गया है.
प्रीमियम मिडवेट कैटेगरी बाइक्स (250सीसी से 7500सीसी) में Royal Enfield का हमेशा से दबदबा रहा है. रॉयल इनफील्ड बुलेट भारत की सड़कों पर शान की सवारी मानी जाती रही है, लेकिन पिछले कुछ समय में इस सेगमेंट में कई कंपनियों ने अपनी बाइक उतारी हैं, जिससे रॉयल इनफील्ड की बाजार से पकड़ लगातार कमजोर हो रही है. केटीएम और हार्ले-डेविडसन युवाओं में तेजी से अपनी पकड़ बना रहे हैं. आयशर मोटर्स की 90 फीसदी कमाई रॉयल एनफील्ड से होती है. रॉयल एनफील्ड बुलेट की प्रीमियम मोटरसाइकिल कैटेगरी में 95 फीसदी हिस्सेदारी है. लेकिन नई कंपनियों के आने से आयशर मोटर्स की कमाई लगातार गिर रही है. इसके शेयर प्राइज में भी कमी आई है.
फिर से बाजार पर अपनी पकड़ बनाने के लिए आयशर मोटर्स जल्द ही दो बाइक्स की बुकिंग शुरू करने जा रहा है. ये बाइक 650 सीसी सेगमेंट में होंगी. खास बात ये है कि ये मॉडल बाहर से इम्पोर्ट किए जा रहे हैं और जल्द ही ये नई बाइक्स भारत के बाजार में होंगी. इन मॉडलों की बिक्री देशभर के 870 डीलरों के द्वारा की जाएगी.
रॉयल इनफील्ड की महंगी बाइक्स
आयशर मोटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक, 650 सीसी की क्रूजर बाइक इंटरसेप्टर आईएनटी (Interceptor INT) और कॉन्टिनेंटल जीटी (Continental GT) जल्द ही भारत की सड़कों पर दौड़ती नजर आएंगी. इंटरसेप्टर आईएनटी की कीमत 2.5 लाख से 2.7 लाख के बीच रखी गई है, जबकि कॉन्टिनेंटल जीटी की कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख के बीच रखी गई है. यूरोप में इंटरसेप्टर 4.19 लाख और कॉन्टिनेंटल की कीमत 4.33 लाख रुपए है. भारत में रॉयल इनफील्ड की ये अब तक की सबसे महंगी बाइक्स होंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आयशल मोटर्स के भारत में बिजनेस हैड शाजी कोशे ने बताया कि ग्लोबल मिड-साइज्ड मोटरसाइकिल की 14 लाख यूनिट बीते साल बिकी थीं, जिनमें से 60 फीसदी आयशर मोटर्स की थीं. उन्होंने बताया कि कंपनी इन सेगमेंट बाइक्स का वेटिंग पीरियड खत्म करने की प्लानिंग कर रही है, इसलिए बाइक्स के निर्माण में तेजी लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि मार्च 2019 तक बाइक पर वेटिंग पीरियड को खत्म कर दिया जाएगा.
खासियत
नई बाइक्स के मॉडल के बारे में उन्होंने बताया कि इन बाइक्स पर तीन साल की ग्लोबल वारंटी और रोड साइड असिस्टेंट भी दी जाएगी. इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल, दोनों में 650 सीसी का इंजन होगा, जो 47 हॉर्सपावर की ताकत पैदा करेगा. इसमें 2500 आरपीएम मिलेंगे. कंपनी का दावा है कि इन बाइक्स के आने से उसकी बिक्री में इजाफा होगा. रॉयल एनफील्ड ये बाइक्स हार्ले डेविडसन और केटीएम टक्कर दे सकती हैं.
इंटरसेप्टर ब्लैक, क्रोम कलर, ऑरेंज, रेड, सिल्वर और व्हाइट एंड रेड ड्युअल टोन में लॉन्च किया गया है. इंटरसेप्टर को लंबी दूरी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और कॉन्टिनेन्टल जीटी रेसर बाइक है. इंटरसेप्टर 13.7 लीटर और कॉन्टिनेंटल में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. इंटरसेप्टर का वजन 198 किलोग्राम और कॉन्टिनेन्टलका वजन 202 किलोग्राम है.
12:54 PM IST