Lockdown: ड्राइविंग लाइसेंस हो गया है Expire तो घबराएं नहीं, जून तक बढ़ाई गई एक्सपायरी
Driving Licence: जिन दस्तावेजनों की वैधता की अवधि बढ़ाई गई है, उसमें मोटर वाहन कानून के तहत फिटनेस प्रमाणपत्र, सभी प्रकार के परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण या दूसरे संबंधित दस्तावेज शामिल हैं.
ऐसे दस्तावेज को 30 जून तक वैलिड माने जाने को कहा है जिनकी मियाद 1 फरवरी को समाप्त हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
ऐसे दस्तावेज को 30 जून तक वैलिड माने जाने को कहा है जिनकी मियाद 1 फरवरी को समाप्त हो गई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Driving Licence: केंद्र ने 1 फरवरी से खत्म ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence), मोटर परमिट (Motor Permit) और मोटर रजिस्ट्रेशन (Motor Registration) जैसे दस्तावेज की वैलिडिटी 30 जून तक के लिये बढ़ाने का फैसला किया है. इस पहल का मकसद कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) के दौरान जरूरी सामान की ढुलाई को सुचारू बनाना है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने सोमवार (Coronavirus) को सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को जारी परामर्श में उनसे उपराोक्त ऐसे दस्तावेज को 30 जून तक वैलिड माने जाने को कहा है जिनकी मियाद 1 फरवरी को समाप्त हो गई है.
इस फैसले से देशभर में लाखों-करोड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह कदम उन नागरिकों की मदद के लिये उठाया गया है जिन्हें मोटर वाहन कानून और केंद्रीय मोटर वाहन नियम के तहत ‘लॉकडाउन’ के दौरान परिवहन दफ्तर बंद होने के कारण विभिन्न दस्तावेजों की वैधता के नवीनीकरण में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
मंत्रालय ने कहा है, ‘‘सभी राज्यों से आग्रह है कि वे मोटर वाहनू कानून और नियम के तहत उन दस्तावेजों को 30 जून तक वैध मानें जिनकी वैधता एक फरवरी 2020 को समाप्त हो गई है और देशव्यापी बंद के कारण उनका नवीनीकरण नहीं कराया जा सका है. जिन दस्तावेजनों की वैधता की अवधि बढ़ाई गई है, उसमें मोटर वाहन कानून के तहत फिटनेस प्रमाणपत्र, सभी प्रकार के परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण या अन्य संबंधित दस्तावेज शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कोरोनावायरस के कहर के बढ़ते असर से देशभऱ में चल रहे लॉकडाउन में लोगों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए दूसरे कई सेक्टर की कंपनियां या संस्थान भी डेडलाइन में छूट देने की घोषणा की है. कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जहां वारंटी पीरियड और सर्विस की डेडसाइन बढ़ा रही हैं, तो वहीं स्मार्टफोन कंपनियां भी वारंटी में बढ़ोतरी की घोषणा कर रही हैं. बीएसएनएल ने भी अपने कस्टमर्स के लिए प्लान की वैलिडिटी बढ़ाने की घोषणा की है.
11:04 AM IST