दिल्ली के ऑटो ड्राइवरों को बड़ा तोहफा, फिटनेस चार्ज खत्म, रजिस्ट्रेशन फीस में 70% की कटौती
दिल्ली में ऑटो-रिक्शा की फिटनेस जांच पर लगने वाले फिटनेस चार्ज को खत्म कर दिया गया है. ऑटो-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की फीस 1000 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दी गई है.
दिल्ली में लगभग 90,000 ऑटो रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. दिल्ली सरकार ने कुछ समय पहले ऑटो किराये में इजाफे का ऐलान किया था, अब रजिस्ट्रेशन फीस में कटौती की है (फाइल फोटो- PTI)
दिल्ली में लगभग 90,000 ऑटो रिक्शा रजिस्टर्ड हैं. दिल्ली सरकार ने कुछ समय पहले ऑटो किराये में इजाफे का ऐलान किया था, अब रजिस्ट्रेशन फीस में कटौती की है (फाइल फोटो- PTI)
किराये में इजाफे के बाद दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों को एक और बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने ऑटो-रिक्शा की फिटनेस पर लगाने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है और साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस में 70 फीसदी तक की कटौती की है.
मंगलवार को दिल्ली कैबिनेट ने ऑटो-रिक्शा ड्राइवरों/मालिकों के हित में कई बड़े फैसले लिए. इनमें ऑटो-रिक्शा की फिटनेस जांच पर लगने वाले फिटनेस चार्ज को खत्म कर दिया गया है. ऑटो-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की फीस 1000 रुपये से घटाकर 300 रुपये कर दी गई है.
लेट फीस के लिए फिटनेस पेनाल्टी को भी घटाया गया है. पहले यह 1000 रुपये और 50 रुपये रोजाना था. इसे घटाकर अब 300 रुपये और रोजाना 20 रुपये कर दिया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए चार्ज 500 रुपये से कम करके 150 रुपये करने का फैसला लिया गया है.
ऑटो-रिक्शा के मालिकाना हक को ट्रांसफर करवाने के लिए अब 500 रुपये की बजाए 150 रुपये ही देने होंगे. हायर-परचेंज एडिशन चार्ज भी 500 रुपये किए गए हैं. अभी तक ये 1500 रुपये थे.
नए चार्ज 1 सितंबर से लागू होंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली मोटर व्हीकल्स रूल्स में बदलाव किया है.
दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में सिम कार्ड फीस, जीपीएस चार्ज को भी माफ कर दिया गया है. पेनाल्टी चार्ज 500 से घटाकर 100 रुपये हर महीने कर दिया गया है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
इससे पहले ऑटो रिक्शा चालकों की मांग को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी में ऑटो किराये में इजाफा करने का फैसला किया था. किराये में करीब 18.75 फीसदी का इजाफा किया गया. बेस फेयर 25 रुपये ही है, लेकिन दूरी को 2 किलोमीटर से घटाकर 1.5 किलोमीटर कर दी गई है. 1.5 किलोमीटर के बाद पैसेंजर्स को हर किलोमीटर के बदले 9.5 रुपये देने होंगे. पहले यह 8 रुपये प्रति किलोमीटर था.
10:10 AM IST