Free Ola Scooter: मुफ्त में मिल रहा है ओला स्कूटर! करना होगा बस इतना सा काम
Ola Scooter की परचेज विंडो 21 मई से दोबारा खुलने जा रही है. पिछली बार ये विंडो 17 और 18 मार्च को खुली थी. ओला स्कूटर की प्राइस में इस बार 10 हजार रुपए तक की बढ़ोत्तरी की गई है.
अगर आप ओला स्कूटर लेने का सोच रहे हैं तो ये आपके काम की खबर है. क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) के प्रमुख भाविश अग्रवाल 10 ग्राहकों को मुफ्त में ओला (Free Ola Scooter) गेरुआ रंग का ओला स्कूटर देने जा रहे हैं. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.
ट्वीट कर भाविश अग्रवाल (Bhavish Aggarwal) ने दी जानकारी
भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनकी कंपनी 10 ग्राहकों को मुफ्त में गेरुआ रंग का ओला स्कूटर देगी. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 200 km की रेंज पूरी करेगा. कंपनी को 2 राइडर्स मिल चुके हैं. एक राइडर ने MoveOS2 पर और एक ने 1.0.16 पर ये कमाल किया है. भाविश अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये कारनामा कोई भी कर सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जून में मिलेगी डिलीवरी
भाविश अग्रवाल ने आगे यह भी बताया कि जो भी ग्राहक विजेता घोषित होंगे उन्हें जून माह में कंपनी की Ola Future factory बुलाया जाएगा, और वहीं फ्री में गेरुआ ओला स्कूटर की डिलीवरी दी जाएगी.
Looking at the excitement, we’ll give a free Gerua scooter to 10 more customers who cross 200km range in a single charge!
— Bhavish Aggarwal (@bhash) May 20, 2022
We have 2 who’ve crossed, one each on MoveOS 2 and 1.0.16. So anyone can achieve!
Will host the winners at the Futurefactory in June to take their delivery!
खुलेगी नई परचेज विंडो
ओला स्कूटर की नई परचेज विंडो 21 मई से दोबारा खुलने जा रही है. आखिरी बार ये विंडो 17 और 18 मार्च को खुली थी. इस बार कंपनी ने ओला स्कूटर की कीमत 10 हजार रुपए तक बढ़ाई है.
लॉन्च किया नया ऑपरेटिंग सिस्टम
बीते काफी समय में ओला स्कूटर से जुड़ी कई शिकायतें सोशल मीडिया पर देखी गईं. इसमें अधिकतर शिकायतें कंपनी के स्कूटर रेंज और रिवर्स फीचर से जुड़ी हुई थी. ऐसे में हाल ही में स्कूटर के लिए नया ऑपरेटिंग सिस्टम MoveOS2 लॉन्च किया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पुणे में एक ओला स्कूटर में आग लग जाने के कारण कंपनी को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था.
12:54 PM IST