नई कार लेने जा रहे हैं तो सुनें Maruti ने किया क्या ऐलान, जानना है जरूरी
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने ऐलान किया है कि वह हरियाणा के मानेसर प्लांट में 12 मई को फिर उत्पादन शुरू कर देगी.
Lockdown में इन प्लांट को बंद कर दिया गया था. (Reuters)
Lockdown में इन प्लांट को बंद कर दिया गया था. (Reuters)
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने ऐलान किया है कि वह हरियाणा के मानेसर प्लांट में 12 मई को फिर उत्पादन शुरू कर देगी.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus mahamari) को रोकने के लिए Lockdown में इन प्लांट को बंद कर दिया गया था.
अब सरकार की तरफ से पाबंदी धीरे-धीरे हटने पर वह अपने प्लांट को चालू कर रही है. मारुति ने बताया कि हरियाणा सरकार से उसे मानेसर प्लांट चालू करने की अनुमति 22 अप्रैल को ही मिल चुकी है.
TRENDING NOW
मारुति के मुताबिक वह प्रोडक्शन में डिमांड पर खास ध्यान देगी. यानि जब बाजार खुलेगा तब मार्केट में कैसी डिमांड आती है, इस पर ध्यान देना होगा. गुड़गांव प्रशासन ने मारुति सुजुकी को एक शिफ्ट में काम शुरू करने की छूट दी है. प्लांट में कुल 4,696 कर्मचारियों को काम पर रखने की इजाजत है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
कंपनी का मानेसर प्लांट गुड़गांव नगर निगम की सीमा से बाहर है, जबकि गुरुग्राम संयंत्र शहर की सीमा में है. दोनों में कुल मिलाकर सालाना 15.5 लाख कार बनाने की क्षमता है. दोनों कारखाने 22 मार्च से बंद हैं.
Zee Business Live TV
मारुति के साथ दूसरी कार और बाइक कंपनियां भी अपने-अपने यहां उत्पादन शुरू करने पर विचार कर रही हैं. इनमें Hyundai India और Royal enfield शामिल है.
09:37 AM IST