Coronavirus: हीरो मोटोकॉर्प का बड़ा फैसला, भारत समेत दुनियाभर में बंद किया मैनुफैक्चरिंग
Coronavirus: कंपनी ने इसके अलावा भारत में राजस्थान स्थित नीमराणा में मौजूद ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (Global Parts Centre) (GPC) को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है.
जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है. (रॉयटर्स)
जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है. (रॉयटर्स)
Coronavirus: पहले चीन और फिर दुनियाभर में फैलने के बाद भारत में दस्तक दे चुके कोरोनावायरस का असर अब घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनियों पर देखा जा रहा है. टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने कोरोनावायरस को देखते हुए बड़ा फैसला किया है. कंपनी ने भारत समेत दुनियाभर में अपने प्लांट में मैनुफैक्चरिंग 31 मार्च 2020 तक बंद करने की घोषणा कर दी है. हीरो मोटो कॉर्प ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को देखतेत हुए ये बड़ा फैसला लिया है.
कंपनी ने इसके अलावा भारत में राजस्थान स्थित नीमराणा में मौजूद ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (Global Parts Centre) (GPC) को भी 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया है. साथ ही जयपुर स्थित सेंटर फॉर इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (Centre of Innovation and Technology) (CIT) के कर्मचारियों को घर से काम करने को कहा गया है. हालांकि वैसे कर्मचारी जिनका वहां रहना बेहद जरूरी है वह काम करते रहेंगे.
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा कि कर्मचारियों को ऐसी स्थिति का सामना करने की संभावना को लेकर जानकारी पहले ही दे दी जा चुकी थी. उन्होंने कहा कि कंपनी ने नियमित तौर पर निगरानी और चल रहे डेवलपमेंट औऱ मीटिंग के लिए एक टास्क फोर्स बनाया है. कंपनी ने कहा है कि हमें भरोसा है कि दुनियाभर में हमारे पार्टनर इस विपरीत परिस्थिति से निकलने के बाद फिर से एक साथ आएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दे, कि कोरोनावायरस के कहर से देश के ऑटो सेक्टर पर भारी असर हुआ है. कंपनियों के सामने पहले से ही बीएस 6 स्टैंडर्ड को 1 अप्रैल 2020 से लागू करने की जिम्मेदारी है, इसके बाद अब कोरोनावायरस ने इनके लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. बता दें, देश में 1 अप्रैल के बाद सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियां ही बिक सकेंगी. हालांकि घरेलू ऑटोमोबाइल कंपनियों ने सरकार से इस डेडलाइन को आगे बढ़ाने की मांग की है.
02:05 PM IST