न्यू जनरेशन की BMW 7 Series और BMW i7 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.70 करोड़ रुपये से शुरू, जानें फीचर्स
BMW i7 Launch: नई BMW 7 Series की कीमत 1.70 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि नई BMW i7 की कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)है. दोनों मॉडलों की बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी.
दोनों मॉडलों की बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी. (Photo- Akshay Ghuge)
दोनों मॉडलों की बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी. (Photo- Akshay Ghuge)
(रिपोर्ट- Akshay Ghuge)
BMW i7 Launch: लग्जरी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया (BMW India) ने भारत में न्यू जनरेशन की BMW 7 Series और पहली BMW i7 इलेक्ट्रिक सेडान लॉन्च की है. नई BMW 7 Series की कीमत 1.70 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होगी, जबकि नई BMW i7 की कीमत 1.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम)है. दोनों मॉडलों की बुकिंग आज से शुरू हो रही है, जबकि डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होगी.
इंजन
नई पीढ़ी की BMW 7 Series के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 375 bhp के साथ 3.0 लीटर स्ट्रेट- सिक्स पेट्रोल मिलता है, जो 48- वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और 8- स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है जो पिछले पहियों को पावर भेजता है. दूसरी ओर, टॉप- स्पेक 7 सीरीज़ 4.4- लीटर ट्विन टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन के साथ 535 बीएचपी की पावर ऑफर करती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- Mercedes Benz AMG E53 Cabriolet भारत में हुई लॉन्च, ₹1.30 करोड़ है शुरुआती कीमत
फुल चार्ज में 512 km की रेंज
वहीं नई बीएमडब्ल्यू i7 (BMW i7) में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स हैं जो संयुक्त रूप से 527 bhp और 744 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये मॉडल 101.7 kWh बैटरी पैक के साथ आता है जो एक बार चार्ज करने पर 512 किमी की रेंज का दावा करता है. BMW i7 195 kW के फास्ट चार्जिंग विकल्प के साथ आता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:14 PM IST