Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी ने कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार eVX से उठाया पर्दा, 550KM है रेंज, 2025 तक आने की उम्मीद
Auto Expo 2023: साल 2025 तक यह कार (Electric SUV eVX) मार्केट में दस्तक देगी. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है.
Auto Expo 2023: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ऑटो एक्सपो में कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) पर से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में इस कार को सामने रखा. कंपनी का मानना है कि साल 2025 तक यह कार (Electric SUV eVX) मार्केट में दस्तक देगी. कंपनी भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए बड़ी योजना पर काम कर रही है. कंपनी भारत में 100 अरब रुपये का निवेश इलेक्ट्रिक कार और बैटरी बनाने में निवेश करेगी.
550KM है eVX की रेंज
कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX, 60kWh बैटरी पैक से चलेगी जो फुल चार्ज में 550 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी. कॉन्सेप्ट ईवीएक्स (Maruti Suzuki eVX) सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन,जापान द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया एक मीडियम साइज की इलेक्ट्रिक एसयूवी है. कार के ग्लोबल प्रीमियर के मौके पर कंपनी ने कहा कि यह हमारी पहली ग्लोबल स्ट्रैटेजिक ईवी है.
eVX की साइज
कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX की साइज की बात की जाए तो इसकी लंबाई 4300mm, चौड़ाई 1800mm और ऊंचाई 1600mm है. यह ऑल न्यू डेडिकेटेड प्लेटफॉर्म पर तैयार एसयूवी है. ईवीएक्स में सुरक्षित बैटरी तकनीक है और इसमें एडवांस केबिन है, जिसमें कम्फर्ट औऱ कनेक्टेड सुविधाएं मौजूद हैं. कार का व्हीलबेस भी लंबा है.
ग्रीन फ्यूल टेक्नोलॉजी पर रहेगा फोकस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस मौके पर कहा कि हमारा ध्यान ग्रीन फ्यूल टेक्नोलॉजी पर रहेगा. सरकार की 2070 तक कच्चे तेल के आयात बिल को कम करने और कार्बन एमिशन को जीरो करने की कोशिश को ध्यान में रखते हुए हम हाइब्रिड, सीएनजी, बायो-सीएनजी, इथेनॉल और इलेक्ट्रिक जैसी टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicles) लोकल लेवल पर भारत में ही बनाएंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:03 AM IST