आपके इशारे से ही चार्ज होगी कार; Audi ने निकाला ऐसा तोडू ऐप, मोबाइल फोन से ऑपरेट होगी पूरी गाड़ी- जानें पूरी बात
Charge My Audi: इस ऐप को लॉन्च करने का कंपनी का एक ही मक्सद है, जो ड्राइवर और व्हीकल के बीच का डिजिटल कनेक्शन स्ट्रॉन्ग बनाएगा. इसमें ऑनलाइन कनेक्टिविटी होगी, जो आपको व्हीकल से जुड़ी रियल टाइम जानकारी देगा.
Charge My Audi: Audi India अपनी इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के लिए दमदार ऐप लेकर आया है. इस ऐप के जरिए आपकी गाड़ी फोन के जरिए कंट्रोल होगी. चाहें फिर चार्ज करना हो या फिर डिस्टर्बेंस अलर्ट हो. ये वो सब काम फोन में ही करेगा. इस ऐप का नाम 'MyAudi Connect' है. कंपनी ने इस ऐप को Aargo EV Smart, Charge Zone, LionCharge, Relux Electric और Zeon Charging के साथ मिलकर लॉन्च किया है.
'MyAudi Connect App' एक वन-स्टॉप ऐपलीकेशन है, जो कई सारे चार्जिंग स्टेशंस पर काम करेगा. इसके अलावा कंपनी ने 750 से ज्यादा चार्ज प्वाइंट्स e-tron ओनर्स के लिए जोड़े हैं. इस ऐप को लॉन्च करने का कंपनी का एक ही मक्सद है, जो ड्राइवर और व्हीकल के बीच का डिजिटल कनेक्शन स्ट्रॉन्ग बनाएगा. इसमें ऑनलाइन कनेक्टिविटी होगी, जो आपको व्हीकल से जुड़ी रियल टाइम जानकारी देगा.
कैसे करें इन सर्विसेस का इस्तेमाल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ऑडी ओनर्स को इन सर्विसेस का इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में ‘myAudi Connect’ ऐप डाउनलोड और एक्टिवेट करना होगा. वो अपने ‘myAudi Connect’ अकाउंट को ‘myAudi Connect’ ऐप से कंट्रोल कर सकेंगे.
इस ऐप में 5 ऐसे दमदार फीचर्स मिलेंगे, जो आपके कार एक्सपीरियंस को शानदार बनाएगा. इन फीचर्स का नाम Customer Safety & Security, Driver’s Behavior, Lifestyle, Geo Location और Utility है.
ऐप एक- फंक्शंस अनेक
सेफ्टी एंड सिक्योरिटी (Safety and Security)
- SOS -इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स (Emergency Contacts)
- रोडसाइड असिसटेंट (Roadside Assistance)
- बाउंडरी/कर्फ्यू अलर्ट्स (Boundary/Curfew Alerts)
- डिस्टर्बेंस अलर्ट (Disturbance Alert)
ड्राइवर्स की एक्टिविटी (Drivers Behavior)
- ट्रिप एनालिसेस (Trip Analysis)
- हार्ड ब्रेकिंग (Hard Braking)
- हार्ड एक्सीलेरेशन (Hard Accelerations)
- शार्प टर्न्स (Sharp Turns)
- गेमिफिकेशन (Gamification)
- आइडलिंग अलर्ट (Idling alert)
लाइफस्टाइल (Lifestyle)
- ऑडी Concierge डेस्ट एक्सेस (Audi Concierge Desk Access)
- ऑडी क्लब इंडिया एक्सेस (Audi Club India access)
- पार्टनर्स ऑफर्स (Partner Offers)
- डेडिकेटेड न्यूज फीड (Dedicated news feed)
- ऑडी क्लब इंडिया मेंबर्स फीड (Audi Club India Members Feed)
- हेल्प डेस्क एंड फीडबेक (Help Desk and Feedback)
- ऑडी शॉप एक्सेस (Audi Shop Access)
जीयो लोकेशन (Geo Location)
- कार लाइव लोकेशन (Car Live Location)
- ऑल ट्रिप डेटा (All Trip Data)
- टो अलर्ट्स (Tow Alerts)
यूटिलिटी (Utility)
- सर्विस बुकिंग (Service Booking)
- सर्विस हिस्ट्री (Service History)
- व्हीकल हेल्थ (Vehicle Health)
- वर्चुअल शोरूम (Virtual Showroom)
- टेस्ट ड्राइव रिक्वेस्ट (Test Drive Requests)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:03 PM IST