2023 Hyundai i10 NIOS फेसलिफ्ट कार हो गई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹5.68 लाख, जानें फीचर्स और देखें इमेज
2023 Hyundai i10 NIOS facelift Launch: कार को 4 एयरबैग और 4 वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. कार देशभर में कंपनी की सभी डीलरशिप में उपलब्ध है.
2023 Hyundai i10 NIOS facelift Launch: दक्षिण कोरिया की ऑटोमोबाइल कंपनी ह्युंदै मोटर (Hyundai Motor) की भारतीय यूनिट (Hyundai Motor India) ने शुक्रवार को अपनी पॉपुलर हैचबैक ग्रैंड आई10 नियोस का फेसलिफ्ट एडिशन (Hyundai i10 NIOS facelift Edition) लॉन्च कर दिया. कंपनी ने इस कार को 5,68,500 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया है. कार को 4 एयरबैग के साथ पेश किया गया है. हालांकि, आप 6 एयरबैग का ऑप्शन भी चुन सकते हैं. कार देशभर में कंपनी की सभी डीलरशिप में उपलब्ध है.
इंट्रोडक्टरी कीमत कर लीजिए नोट
Hyundai i10 NIOS फेसलिफ्ट में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
नई ग्रैंड आई10 नियोस (new Grand i10 NIOS) में कंपनी ने सेफ्टी का खास ख्याल रखा है. इसमें 30 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं. कार में कम्फर्ट, स्टाइल, स्पोर्टी और बोल्ड फेस और कनेक्टेड एलईडी टेल लैम्प इसे खास बनाती हैं. कार में शानदार सेफ्टी फीचर्स के अलावा, क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग प्रेशर, चाइल्ड सीट एंकर और फास्ट यूएसबी चार्जिंग सिस्टम भी मौजूद है.कंपनी ने कहा कि कार (2023 Hyundai i10 NIOS facelift) को यूथ की जरूरतों और अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पेश किया गया है.
New Grand i10 NIOS कार का इंजन
नई Hyundai i10 NIOS 2023 कार में तीन पावरट्रेन ऑप्शन उपलब्ध है. इनमें 1.2L Kappa petrol manual, 1.2L Kappa petrol Smart Auto AMT और 1.2L Kappa petrol with CNG का ऑप्शन मिलेगा. आप अपनी पसंद और च्वॉइस पर फैसला कर सकते हैं.
कार का डैशबोर्ड
कार का कलर और वारंटी
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
2023 Hyundai i10 NIOS facelift कार को 6 कलर- पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्पार्क ग्रीन, टील ब्लू और फ़ायरी रेड में खरीद सकते हैं. इनमें स्पार्क ग्रीन कलर नया है. इसके अलावा, दो डुअल टोन कलर ऑप्शन- ब्लैक रूफ के साथ स्पार्क ग्रीन और ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट भी उपलब्ध है. साथ ही कार पर कंपनी कस्टमर्स को तीन साल की वारंटी ऑफर कर रही है. इसे आप चाहें तो 7 साल तक एक्सटेंड कर सकते हैं.
Hyundai i10 NIOS facelift कार की साइज
ह्युंदै ग्रैंड आई10 नियोस के फेसलिफ्ट एडिशन कार की लंबाई 3815mm, चौड़ाई 1680mm और ऊंचाई 1520mm है. कार की व्हील बेस 2450mm है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:33 PM IST