अस्पताल तक मुफ्त में पहुंचाएगी OLA, इस Phone नंबर पर मिलेगी सुविधा
Cab सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी OLA ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट में Lockdown के दौरान मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मुफ्त सर्विस देने का ऐलान किया है.
कैब की जरूरत है तो वह 102 नंबर पर डायल कर सकता है. (Reuters)
कैब की जरूरत है तो वह 102 नंबर पर डायल कर सकता है. (Reuters)
Cab सर्विस मुहैया कराने वाली कंपनी OLA ने कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट में Lockdown के दौरान मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए मुफ्त सर्विस देने का ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ भागीदारी की है.
इस योजना के तहत OLA मरीजों को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाने के लिए कैब सेवा देगी. कंपनी ने कहा कि अगर किसी नागरिक को Covid 19 से अलग कैब की जरूरत है तो वह 102 नंबर पर डायल कर सकता है. स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम मरीज के लिए एक कैब मुहैया कराएगी. मरीज को मुफ्त में अस्पताल पहुंचाया जाएगा.
कंपनी ने कहा कि वह ऐसे मरीज जिन्हें Covid-19 संक्रमण नहीं है, को कैब सुविधा मुहैया करा रही है. इनमें जांच (Path test), डायलिसिस (Dialysis), कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के अलावा चोट लगने की वजह से घायल मरीज शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Ola ने कहा कि वह मरीजों को स्वच्छ और सुरक्षित यात्रा सुविधा मुहैया करा रही है. OLA कैब के चालकों के पास सभी जरूरी सुरक्षा उपकरण मसलन मास्क (Face Mask), सैनिटाइजर (Hand Sanitizer) आदि उपलब्ध है. इस तरह की सेवाओं के लिए ड्राइवर को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जा रहा है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
बता दें कि ओला ग्रुप ने Covid-19 के राहत उपायों में सहयोग देने के लिये हरियाणा के मुख्यमंत्री राहत कोष (CMRF) में 50 लाख रुपये देने की बात कही है. Ola ग्रुप के सह-संस्थापक और CEO भाविश अग्रवाल ने कहा कि Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में हम हरियाणा सरकार के प्रयासों के साथ खड़े हैं.
Zee Business Live TV
उनके मुताबिक मुख्यमंत्री राहत कोष इस समय सबसे बुरी तरह प्रभावित लोगों को जमीनी स्तर पर राहत और सहायता देने में महत्वपूर्ण है. इस कोष में अपने विनम्र योगदान के साथ हम अग्रिम पंक्ति के हजारों कर्मचारियों, कानून लागू करवाने वालों, सरकारी अधिकारियों और स्वयंसेवियों की निस्वार्थ सेवा के प्रति आभार जताते हैं, जो इस महामारी से लड़ रहे हैं.
09:26 AM IST