Toyota, Hyundai, Tata और Honda की कार खरीदने का है शानदार मौका, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
Toyota, Hyundai, Honda, Tata और Volkswagen जैसी जानी मानी कंपनियां ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. आपको दिसंबर में कार खरीदने पर 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है.
Toyota, Hyundai, Tata और Honda की कार खरीदने का है शानदार मौका, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
Toyota, Hyundai, Tata और Honda की कार खरीदने का है शानदार मौका, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट
अगर आप कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो दिसंबर का यह महीना आपकी काफी बचत करवा सकता है. इस महीने विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने स्टॉक क्लियर करती है. इसीलिए Toyota, Hyundai, Honda, Tata और Volkswagen जैसी जानी मानी कंपनियां ईयर एंड डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. आपको दिसंबर में कार खरीदने पर 1 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है. आइए, जानते हैं कि किस कार पर अभी क्या डिस्काउंट और ऑफर्स चल रहे हैं.
Toyota Yaris
Toyota Yaris की कीमत 9.29 लाख रुपए से 14.07 लाख रुपये तक है. अभी इस पर 1 लाख रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं. इसमें एक्सचेंज ऑफर और एक्सेसरीज भी शामिल हैं. टोयोटा यारिस अपने सेगमेंट की अकेली ऐसी कार है जिसके शुरुआती वेरिएंट से ही ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. हालांकि, यह ऑप्शन सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ ही है.
Skoda Rapid
स्कोडा रैपिड की कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 13.97 लाख रुपये तक है. अभी इस कार पर भी कुल मिलाकर 1 लाख रुपये की छूट मिल रही है. इसमें 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 50,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है. Skoda Rapid की खरीदारी 'बाय नाउ और पे इन 2020' स्कीम के तहत भी की जा सकती है. इस स्कीम के तहत कार खरीदने पर आपकी EMI 2020 से शुरू होगी.
TRENDING NOW
Hyundai Elantra
हुंडई एलांट्रा की कीमत 13.71 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये तक है. इसकी खरीद पर कंपनी अभी 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इसके अलावा, इसकी खरीदारी पर अभी आपको 3 साल का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस भी मुफ्त में मिलेगा.
Toyota Corolla Altis
टोयोटा कोरोला अल्टिस की कीमत 16.27 रुपये से लेकर 20.01 लाख रुपये तक है. फिलहाल, इस कार पर 1 लाख रुपये से अधिक का ऑफर दिया जा रहा है. अगले साल नई जेनरेशन कोरोला लॉन्च होने वाली है.
Hyundai Xcent
हुंडई एक्सेंट की कीमत 5.63 लाख रुपये से 8.67 लाख रुपये तक है. दिसंबर में हुंडई इसके एस (पेट्रोल) वेरिएंट पर 96,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है. दूसरे वेरिएंट्स पर 90,000 रुपये के लाभ दिए जा रहे हैं. इसके अतरिक्त, सभी वेरिएंट्स पर 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी और फ्री रोड साइड असिस्टेंस भी मिलेगा.
Honda Amaze
होंडा अमेज की कीमत 5.80 लाख रुपये से लेकर 9.10 लाख रुपये तक है. ऑफर के तहत होंडा की इस कार पर 2 साल/अनलिमिटेड किमी की एक्स्ट्रा वारंटी और तीन साल का सालाना मेंटेनेंस पैकेज मुफ्त मिल रहा है.
Volkswagen Ameo
फॉक्सवेगन एमियो की कीमत 5.65 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये तक है. इस पर 90,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें 50,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल है. एमियो के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Tata Zest
टाटा जेस्ट पर अभी 20,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 45,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा हैं. वहीं, जेस्ट के प्रीमिओ वर्जन पर 60,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा हैं
Honda City
दिसंबर में होंडा सिटी पर 62,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा. इसमें 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये की एक्सेसरीज शामिल हैं. साथ ही कंपनी सिटी पर 1 रुपए में इंश्योरेंस ऑफर कर रही है जिसकी वास्तविक कीमत 32,000 रुपए है. होंडा सिटी पर डीलर स्पेशल कॉरपोरेट बोनस भी दे रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए आपको अपने नजदीकी डीलरों से संपर्क करना होगा.
Volkswagen Vento
फॉक्सवेगन वेंटो की कीमत 8.38 लाख रुपये से लेकर 14.02 लाख रुपये है. वेंटो पर भी 90,000 रुपए तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसमें 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 30,000 रुपये का कॉरपोरेट बोनस और 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस शामिल हैं. वेंटो के ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट मिलेगा.
05:48 PM IST