Bullet की सवारी हुई और महंगी, रॉयल एनफील्ड ने बढ़ाए दाम
Lockdown में ऑटो सेक्टर की सेल डाउन हो गई है. ऑटो कंपनियों ने कुछ ढील मिलने के बाद काम शुरू किया है लेकिन मार्केट में तेजी आने में समय लग सकता है.
Royal enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक के दाम बढ़ाए हैं. (reuters)
Royal enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक के दाम बढ़ाए हैं. (reuters)
Lockdown में ऑटो सेक्टर की सेल डाउन हो गई है. ऑटो कंपनियों ने कुछ ढील मिलने के बाद काम शुरू किया है लेकिन मार्केट में तेजी आने में समय लग सकता है. ऑटो कंपनियों ने BS Vi इंजन अपग्रेड करने के लिए अपने कुछ वाहनों के दाम भी बढ़ा दिए हैं. इनमें Royal enfield ने अपनी लोकप्रिय बाइक के दाम बढ़ाए हैं.
कंपनी ने Himalayan और Royal Enfield Bullet 350 की कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने Himalayan मोटरसाइकिल पर 2,754 रुपये बढ़ाए हैं. जबकि Bullet 350 सीरीज की कीमतों में 2,755 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. इससे पहले Honda, Hero, Yamaha और Bajaj भी अपने वाहनों के दाम बढ़ा चुके हैं.
कीमतों में इजाफे के बाद Bullet X 350 की कीमत 1.24 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इसकी कीमत 1.21 लाख रुपये थी. वहीं Bullet 350 की कीमत अब 1.30 लाख रुपये हो गई है जो पहले 1.27 लाख रुपये थी.
TRENDING NOW
बता दें कि रॉयल एनफील्ड ने कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वह जल्द ही एक और मॉडल पेश करने जा रही है. यह नई बाइक सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी. रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक का नाम Meteor 350 fireball बताया जा रहा है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं है. लेकिन, बाइक से जुड़ी कुछ जानकारियां ऑनलाइन लीक हो गई थीं. इनमें तस्वीरों से लेकर फीचर्स, प्राइस शामिल है.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
यह भी खबर थी कि रॉयल एनफील्ड ने अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल Classic 350 को BS VI इंजन के साथ अपग्रेड किया है. यूथ की डिमांड को देखकर रॉयल इनफील्ड ने क्लासिक 350 को स्टाइलिश लुक दिया है.
Zee Business Live TV
यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन
Classic 350 यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन (UCE) प्लेटफॉर्म के तहत बनने वाली रॉयल इनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है. यूनिट कंस्ट्रक्शन इंजन, एक आधुकन इंजन डिजाइन है. इसमें इंजन की यूनिट में इंजन, गियर बॉक्स और क्लच को एकसाथ शामिल किया जाता है. इस तकनीक से इंजन के हिस्सों में घर्षण (friction) कम होता है और ट्रांसमिशन लॉस कम होते हैं.
क्या है कीमत
Royal Enfield की नई क्लासिक 350 की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इसकी कीमत 1,65,025 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. इसकी बिक्री भारत के सभी डीलरों पर की जा रही है.
03:04 PM IST