सस्ते किराए पर 5 साल के लिए घर ले जाइए Hyundai की कोई भी कार-SUV, जानिए क्या है योजना
Hyundai (ह्युंदई) मोटर्स अपनी कार-SUV को लीज (किराए) पर देगी. इसके लिए कंपनी ने ALD ऑटोमोटिव के साथ समझौता किया है.
ALD ऑटोमोटिव ह्युंदई की कारों को बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नै, हैदराबाद, मुंबई और NCR में लीज पर उपलब्ध कराएगी. (DNA)
ALD ऑटोमोटिव ह्युंदई की कारों को बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नै, हैदराबाद, मुंबई और NCR में लीज पर उपलब्ध कराएगी. (DNA)
Hyundai (ह्युंदई) मोटर्स अपनी कार-SUV को लीज (किराए) पर देगी. इसके लिए कंपनी ने ALD ऑटोमोटिव के साथ समझौता किया है. ALD ऑटोमोटिव कार को लीज पर देने वाले क्षेत्र की अग्रणी फर्म है. इस समझौते के तहत ALD ऑटोमोटिव ह्युंदई की कारों को बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नै, हैदराबाद, मुंबई और NCR में लीज पर उपलब्ध कराएगी.
सस्ता मंथली रेंटल प्लान
ह्युंदई ने कहा कि पहले चरण में इन शहरों में कार लीज पर उपलब्ध कराई जाएगी. ये कारें सस्ते मंथली रेंटल पर दी जाएंगी. इस लीजिंग स्कीम में ग्राहकों को कोई बड़ा डाउन पेमेंट भी नहीं देना होगा और न ही इसमें कोई फाइनेंशियल रिस्क है. उल्टे जब कोई ग्राहक कार लीज पर लेगा तो उसे ज्यादा सहूलियत महसूस होंगी क्योंकि वह जो कीमत अदा करेगा उसमें कार मेंटेनेंस और इंश्योरेंस शामिल होगा.
कैसे किराए पर मिलेगी कार
Hyundai का कहना है कि ग्राहक 2 से 5 साल के लिए कार किराए पर ले पाएंगे. ह्युंदई मोटर इंडिया के कार्यकारी निदेशक (Sales & Marketing) एसजे हा ने कहा कि कार लीज पर देने की स्थिति ग्राहक के शहर और मॉडल पर भी निर्भर करेगी. हा ने कहा कि भारत में लीजिंग बिजनेस तेजी से बढ़ रहा है और इसमें बड़ी संभावनाएं हैं.
Wish to upgrade but can’t find the perfect car in your range? Now get a new car of your choice with Hyundai Subscription with zero down payment, zero road tax, free maintenance & more with Monthly & Yearly subscription plans at a nominal fee. To subscribe https://t.co/LWKg4bmVVW pic.twitter.com/7ESys10r0G
— Hyundai India (@HyundaiIndia) May 14, 2019
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
विकसित देशों में पॉपुलर है लीजिंग कार स्कीम
रशलेन की खबर के मुताबिक विकसित देशों में कार लीज पर लेने का बिजनेस काफी प्रचलित है. वहां ग्राहक कार खरीदने की बजाय उसे लीज पर लेना प्रीफर करते हैं. क्योंकि कार खरीदने के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द कार लोन है. कुछ देशों में लीज कार की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 45 फीसदी तक पहुंच गई है.
इन ग्राहकों पर फोकस करेगी कंपनी
कंपनी सैलरी क्लास, छोटे और मझोले व्यापारी, सार्वजनिक क्षेत्र के पेशवर और कॉरपोरेट पर लीजिंग योजना के लिए फोकस करेगी.
04:29 PM IST