अगले महीने से कार खरीदना हो जाएगा महंगा; अब इस कंपनी ने भी बढ़ा दी कीमतें
कंपनी BMW Group India ने भी कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला कर दिया है. BMW India अपने सभी मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाने जा रही है.
)
नया फाइनेंशियल ईयर ऑटो के ग्राहकों के लिए झटकेदार होने वाला है. अगले महीने यानी अप्रैल से कई कार कंपनियों के दाम बढ़ने वाले हैं. इसी सिलसिले में अब लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी BMW Group India ने भी कार की कीमतों को बढ़ाने का फैसला कर दिया है. BMW India अपने सभी मॉडल्स की कीमतों को बढ़ाने जा रही है. ये नई कीमतें 1 अप्रैल 2025 से लागू हो जाएंगी. कंपनी ने गुरुवार को अपनी बीएमडब्ल्यू और मिनी कार रेंज में 3 प्रतिशत तक कीमत बढ़ोतरी की घोषणा की है.
इस वजह से बढ़ाई कीमतें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, रिवाइज्ड कीमतें 1 अप्रैल, 2025 से लागू होंगी. हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि किन मॉडलों की कीमत में सबसे ज्यादा वृद्धि होगी. बीएमडब्ल्यू इंडिया द्वारा यह प्राइस एडजस्टमेंट बढ़ती इनपुट लागतों के कारण किया जा रहा है, जो उच्च सामग्री व्यय के कारण है.
ये भी पढ़ें: देश की सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार हुई अब और भी ज्यादा SAFE! कंपनी ने गाड़ी में जोड़े ये धांसू फीचर्स
साल में 2 बार बढ़ती हैं कीमतें
TRENDING NOW
यह एडजस्टमेंट बीएमडब्ल्यू की लाइनअप में लग्जरी सेडान और एसयूवी दोनों को प्रभावित करेगा, जिसमें कंपनी के स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल शामिल हैं. ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) सहित ऑटोमेकर्स आम तौर पर साल में दो बार कार की कीमतों को रिवाइज करते हैं.
यह कदम ऑटोमेकर्स के बीच एक ट्रेंड को फॉलो करता है, क्योंकि कई ब्रांड्स ने भी इसी तरह के कारणों का हवाला देते हुए कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. सामग्री लागत में वृद्धि ने निर्माताओं पर दबाव डाला है, जिससे वाहन की कीमतों को रिवाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi-Noida के 10 लाख लोगों को मिलेगी जाम से छुट्टी! लंबे समय से रुके हुए इस रोड प्रोजेक्ट का काम हुआ शुरू
Renault India ने भी बढ़ाए दाम
कंपनी ने अपने भारतीय परिचालन में 520 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है, जिसमें चेन्नई में एक मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, पुणे में एक पार्ट्स वेयरहाउस, गुरुग्राम में एक ट्रेनिंग सेंटर और प्रमुख शहरों में एक डीलर नेटवर्क शामिल है.
इससे पहले रेनॉल्ट इंडिया ने भी घोषणा की कि वह अप्रैल से अपनी सभी कार मॉडलों की कीमतों में 2 प्रतिशत तक की वृद्धि करेगा. कीमतों में वृद्धि मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करेगी. कंपनी ने कहा कि यह निर्णय बढ़ती उत्पादन लागतों के कारण लिया गया है, जिसे वह लंबे समय से झेल रही है.
04:37 PM IST