Bajaj की इलेक्ट्रिक रिक्शा की चल रही सड़कों पर टेस्टिंग!, जानिये सबसे पहले कहां होगा लॉन्च
Bajaj electric rickshaw: खबरों के मुताबिक, इस रिक्शा में 4.3 किलोवाट का मोटर लगा होगा. खबरों में कहा गया है कि रिक्शा 30 मिनट तक 42 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार पर चल सकता है.
खबर के मुताबिक, कंपनी को हाल ही में इस तरह के रिक्शा के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है. (ज़ी बिज़नेस)
खबर के मुताबिक, कंपनी को हाल ही में इस तरह के रिक्शा के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है. (ज़ी बिज़नेस)
Bajaj electric rickshaw: तीन पहिया बनाने वाली ऑटो कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) अब देश में इलेक्ट्रिक रिक्शा (Electric Rikshaw) उतारने की तैयारी में है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि कंपनी पुणे (Pune) और बेंगलुरु (Bengaluru) में अपने इलेक्ट्रिक रिक्शा Bajaj RE EV की सड़कों पर टेस्टिंग कर रही है. शहर में सड़कों पर इस रिक्शा को चलते हुए देखा गया है. साथ ही खबर है कि कंपनी सबसे पहले पुणे और बेंगलुरु में ही इस रिक्शा को पेश करने वाली है. रशलेन की खबर के मुताबिक, कंपनी को हाल ही में इस तरह के रिक्शा के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है.
कंपनी को मिली इस मंजूरी के मुताबिक, इस रिक्शा में 4.3 किलोवाट का मोटर लगा होगा. खबरों में कहा गया है कि रिक्शा 30 मिनट तक 42 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार पर चल सकता है. का सफर तय करेगा. इसमें ड्राइवर सहित चार लोगों के बैठने की जगह होगी. अगर बेस मॉडल Bajaj RE EV रिक्शा के आकार की बात करें तो इसकी चौड़ाई 1350 मिलीमीटर, लंबाई 2714 मिलीमीटर और ऊंचाई 1772 मिलीमीटर है, जबकि व्हील बेस 2010 मिलीमीटर है.
जानी-मानी टेस्टिंग एजेंसी ARAI के द्वारा जारी सर्टिफिकेट में कहा गया है कि रिक्शा में बॉश प्रीकॉल बैटरी, एक IP20B टैक्शन मोटर और IP69K पावर कंट्रोलर और 1.2 किलोवाट चार्जर है. खबर के मुताबिक, यह रिक्शा एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक का सफर तय करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सरकार देश में इलेक्ट्रिक वाहनों पर विशेष ध्यान दे रही है. इस संबंध में सरकार ने ऑटो कंपनियों को देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर विशेष फोकस करने को कहा है. उम्मीद है इस साल देश में कई नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च होंगे. हाल में फुल इलेक्ट्रिक एसयूवी और कारें लॉन्च हुई हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
इधर, इस साल अप्रैल से बीएस 6 स्टैंडर्ड वाली गाड़ियों की बिक्री को जरूरी किया जा रहा है. फिलहाल ऑटो कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ अपने पोर्टफोलियो को बीएस 6 में बदलने में जोर-शोर से जुटी हुई हैं.
01:19 PM IST