नए अवतार में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 150 Classic, जानिए फीचर्स और कीमत
नए कलर्स में आई इस बाइक के हेडलाइट क्लस्टर, बैज, ग्रैब हैंडल, रिम टेप और साइड पैनल के फॉक्स वेंट्स पर रेड या सिल्वर हाइलाइट्स देखने को मिलेगी.
कलर ऑप्शन में सिल्वर हाइलाइट्स के साथ ब्लैक कलर दिया गया है. (फोटो: ट्विटर)
कलर ऑप्शन में सिल्वर हाइलाइट्स के साथ ब्लैक कलर दिया गया है. (फोटो: ट्विटर)
दिग्गज टू-व्हीलर्स निर्माता कंपनी बजाज की सबसे पॉपुलर बाइक पल्सर एक बार भी फिर वापस लौट आई है. इस बार इसे नए अवतार में लॉन्च किया गया है. इसकी डिमांड को देखते हुए कंपनी ने पल्सर 150 क्लासिक के नाम से लॉन्च किया है. खास बात यह है कि अब तक सिर्फ ब्लैक कलर में मिलने वाली पल्सर 150 क्लासिक अब दो नए रंगों में सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी.
दोनों नए रंगों को ब्लैक कलर के साथ ही हाइलाइट किया गया है. एक कलर ऑप्शन में रेड कलर को ब्लैक के साथ हाइलाइट्स के तौर पर लाया गया है. वहीं, दूसरे कलर ऑप्शन में सिल्वर हाइलाइट्स के साथ ब्लैक कलर दिया गया है.
कंपनी ने नए रंगों में उतारी गई पल्सर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है. बजाज पल्सर 150 क्लासिस के नए कलर वेरिएंट की कीमत 64,998 (दिल्ली एक्स-शोरूम) रुपए रखी गई है. बजाज पल्सर 150 क्लासिक को जून 2018 में लॉन्च किया गया था.
TRENDING NOW
नए कलर्स में आई इस बाइक के हेडलाइट क्लस्टर, बैज, ग्रैब हैंडल, रिम टेप और साइड पैनल के फॉक्स वेंट्स पर रेड या सिल्वर हाइलाइट्स देखने को मिलेगी.पल्सर 150 क्लासिस के रेड और सिल्वर हाइलाइट्स वाले वेरिएंट के सीट पर रेड कलर के धागे से स्टिचिंग की गई है. सिल्वर हाइलाइट्स वर्जन में भी ऐसा ही देखने को मिल सकता है. लीक हुई तस्वीरों से यह जानकारी सामने आई है. हालांकि, कंपनी ने इस बाइक के बारे में अभी तक अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया है. लेकिन, डीलर्स के पास यह बाइक पहुंचने लगी है.
कोई तकनीकी बदलाव नहीं
नए अवतार में आई पल्सर में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 149cc, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 8000rpm पर 14PS की पावर और 6000rpm पर 13.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स है.
जबरदस्त है कंट्रोल
बाइक का कंट्रोल जबरदस्त बनाया गया है. इसे कंट्रोल करने के लिए अगले पहिए में 240mm का डिस्क ब्रेक है, जबकि इसके पिछले पहिए में 130mm ड्रम ब्रेक है. चूंकि यह बाइक 150 क्लासिक का नया कलर वैरिएंट है, इसलिए इसे एबीएस सिस्टम से लैस करने की आवश्यकता नहीं है.
इनसे होगी टक्कर
बजाज पल्सर 150 क्लासिक की टक्कर हीरो ग्लैमर एफआई (66,400 रुपए), हीरो एचीवर 150 (66,100 रुपए) और पल्सर 135 (64,489 रुपए) से होगी. बजाज पल्सर की 150 cc बाइक पहले से ही बाइक प्रेमियों की पसंदीदा रही है. यही वजह है कि कंपनी ने इसे अलग अवतार में भी पेश किया है.
11:15 AM IST