Bajaj Auto ने 17 साल पुरानी बाइक को किया अलविदा? वेबसाइट से गायब हुए सारे मॉडल
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 17 साल पुरानी बाइक को अलविदा कह दिया है. कंपनी ने Discover बाइक रेंज को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है.
ज्यादातर मॉडल BS VI इंजन में कन्वर्ट कर दिए गए हैं. (Reuters)
ज्यादातर मॉडल BS VI इंजन में कन्वर्ट कर दिए गए हैं. (Reuters)
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने 17 साल पुरानी बाइक को अलविदा कह दिया है? कंपनी ने Discover बाइक रेंज को अपनी आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है. बता दें कि कंपनी ने अपने ज्यादातर मॉडल BS VI इंजन में कन्वर्ट कर दिए हैं. लेकिन जिन्हें कंपनी अपग्रेड नहीं करना चाहती है, उन्हें अलविदा कह रही है.
Financial Express की खबर के मुताबिक Bajaj Discover को कंपनी ने 2003 में लॉन्च किया था. कंपनी ने Discover 110 को उतारा था. इसके बाद Discover 125 के अलावा कंपनी Discover को 100cc, 135cc और 150cc के रेंज में लेकर आई थी.
कंपनी ने सबसे पहले डिस्कवर को 125cc इंजन में लॉन्च किया. फिर 112cc वैरिएंट बाजार में आया, जिसका माइलेज 101 किमी/लीटर होने का दावा किया गया था. इसके अलावा Bajaj Avenger 220 Street बाइक भी भारत में बंद हो चुकी है. इसी तरह Discover 110 और Discover 125 को अब तक BSVI अपडेट नहीं दिया है और ये बजाज की वेबसाइट से गायब भी हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मार्च में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने Dominar का नया वर्जन पेश किया था. कंपनी ने 250CC इंजन क्षमता वाली डॉमिनार स्पोर्ट्स ट्यूरर (Dominar Sports Tourer) पेश की थी, जिसकी कीमत 1.6 लाख रुपये से शुरू है. बजाज ऑटो के मुताबिक Dominar Sports Tourer 250 में 248.8 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन होगा.
कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल) सारंग कांडे ने कहा था कि Dominar Sports Tourer 250 बाइकिंग के शौकीनों के लिए एक आदर्श मोटरसाइकिल होगी. डॉमिनार 250 BS VI मानकों के अनुरूप है. यह देश भर के कंपनी डीलरों पर जल्द उपलब्ध होगी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
बता दें कि बजाज ऑटो (Bajaj Auto) और ब्रिटेन की ट्रियम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycles) एकसाथ बाइक मैन्युफैक्चरिंग करने की तैयारी में हैं. दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से दो लाख रुपये तक की मध्यम रेंज की मोटरसाइकिल बनाएंगी. दोनों कंपनियां साझेदारी में 200 से 750 सीसी के मध्यम क्षमता के नए इंजन और वाहन प्लेटफॉर्म का निर्माण करेंगी.
Zee Business Live TV
कंपनियों के मुताबिक यह भारत में दो लाख रुपये से भी कम मूल्य में शुरू होने वाली सस्ती रेंज होगी. यह दुनिया भर में Triumph Motorcycles रेंज के लिए एक नया एंट्री प्वाइंट होगा.
10:38 PM IST