13 साल बाद सड़कों पर फिर से फर्राटा भरेगा Bajaj Chetak, नए लुक में लॉन्च होगा स्कूटर
दो दशक पहले तक भारत की सड़कों पर दोपहिया वाहनों में स्कूटर की बादशाहत थी और उसमें भी बजाज के चेतक की. लेकिन बदलते वक्त और बदलती तकनीक के युग में स्कूटर का स्थान स्कूटी ने ले लिया.
13 साल बाद बजाज चेतक अपने नए लुक में आएगा सामने (फाइल फोटो)
13 साल बाद बजाज चेतक अपने नए लुक में आएगा सामने (फाइल फोटो)
दो दशक पहले तक भारत की सड़कों पर दोपहिया वाहनों में स्कूटर की बादशाहत थी और उसमें भी बजाज के चेतक की. लेकिन बदलते वक्त और बदलती तकनीक के युग में स्कूटर का स्थान स्कूटी ने ले लिया. लेकिन स्कूटी की दुनिया को चुनौती देने के लिए बजाज ने फिर से कमर कस ली है. बजाज अपने प्रसिद्ध स्कूटर चेतक की फिर से लॉन्चिंग की तैयारी कर रहा है. चेतक स्टाइलिश लुक के साथ एडवांस फीचर्स में लॉन्च किया जाएगा.
3 दशक तक बादशाहत रही चेतक की
बजाज चेतक का उत्पादन 1972 में शुरू किया गया. करीब 3 दशक तक बाजार में इसका दबदबा कायम रहा, लेकिन धीरे-धीरे इसका क्रेज कम होने लगा और 2006 में इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया गया. 34 साल के दौरान कंपनी ने इसे दो स्ट्रोक इंजन से चार स्ट्रोक इंजन में बदला, डिजाइन में भी बदलाव किए गए. लेकिन, ऑटोमेटिक बाइक के बाजार में आ जाने के बाद धीरे-धीरे इसका प्रचलन कम हो गया और बाद में स्कूटर का उत्पादन बंद कर दिया गया. अपने जमाने में Bajaj Chetak का अलग क्रेज था. जिन्हें गाड़ियों से लगाव था उनके घर में स्कूटर जरूर होता था.
'हमारा बजाज' की पूरे देश में धूम
बजाज चेतक स्कूटर का नाम महाराणा प्रताप सिंह के घोड़े चेतक के नाम पर रखा गया था. स्कूटर मार्केट में कब्जा करने के लिए बजाज ने इसके लिए विज्ञापन तैयार किया, जिसमें चेतक को 'हमारा बजाज' टैगलाइन दी गई थी. यहां से स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाला आया.
13 साल बाद फिर से होगी वापसी
बजाज कंपनी चेतक स्कूटर की नए सिरे से लॉन्चिंग की योजना तैयार कर रही है. कंपनी का कहना है कि करीब 13 साल बाद बजाज चेतक को नए अवतार में पेश करने की तैयारी चल रही है.
स्टाइलिश लुक और दमदार फिचर्स
अगर पुराने बजाज चेतक की बात करें तो इसमें 145 सीसी 2-स्ट्रोक इंजन लगा था जो 10.8 एनएम टार्क के साथ 7.5 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता था. जानकारी मिली है कि कंपनी नए चेतक में 125 सीसी इंजन के साथ लॉन्च करेगी. इसमें अलॉय व्हील, USB चार्जिंग पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसी फीचर होंगे. अगले पहिए में डिस्क ब्रेक भी होगा. जानकारी मिली है कि नए चेतक की किमत लगभग 70,000 रुपये होगी.
बजाज चेतक का नया अवतार प्रीमियम होगा और इसका मुकाबला होंडा एक्टिवा, पियाजियो, वेस्पा और अप्रीलिया SR150 के टॉप वैरिएंट्स से होगा.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Apr 03, 2019
09:09 AM IST
09:09 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़