14 साल बाद लौटा 'हमारा बजाज', चेतक ई-स्कूटर लॉन्च, कीमत और फीचर्स हैं जबरदस्त
Bajaj Auto ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Chetak आज लॉन्च कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर की दूरी तय करेगा.
बजाज चेतक को भारत में KTM के शोरूम में बेचा जाएगा.
बजाज चेतक को भारत में KTM के शोरूम में बेचा जाएगा.
देश सड़कों पर घूम मचाने वाला 'हमारा बजाज' एक लंबे इंतजार के बाद अब फिर से सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) चेतक ( Chetak) आज लॉन्च कर दिया है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 95 किलोमीटर की दूरी तय करेगा. Bajaj चेतक का स्टाइलिश लुक टू-व्हीलर मार्केट में चर्चा का विषय बना हुआ है.
कंपनी से इसकी लॉन्चिंग के बारे में पहले ही खुलासा कर दिया था. बजाज चेतक (Electric Scooter) आज 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन लॉन्च किया गया. इसकी बिक्री की शुरुआत पुणे और बेंगलुरु से की जाएगी.
एडवांस फीचर्स से लैस
Chetak Electric Scooter का लुक काफी स्टाइलिश है. इस स्कूटर में कई सारे एडवांस फीचर्स हैं. स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट स्पीडोमीटर लगा है. स्पीडोमीटर में स्पीड, टाइम, बैटरी समेत कई जानकारियां देखने को मिलेंगी.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
बजाज ने अपने नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को ब्ल्यू, सिल्वर, यैलो, ब्लैक और रेड कलर में लॉन्च किया है. स्कूटर प्योर रेट्रो थीम, और एलईडी टर्न इंडिकेटर से सुसज्जित होगा. इसमें अलॉय व्हील लगाए गए हैं. पहली बार इसमे रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी शामिल किया गया है.
स्वाति खंडेलवाल से समझिए कैसा है नया इलेक्ट्रिक चेतक
लॉन्च हुआ बजाज का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक, जानें कीमत और खासियत स्वाति खंडेलवाल से#BajajAuto #BajajChetak #Chetak #ElectricVehicle @SwatiKJain pic.twitter.com/s8TxLDhXL7
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 14, 2020
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
1,00,000 रुपये होगी कीमत
इस स्कूटर की कीमत 1,00,000 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. बजाज चेतक को भारत में KTM के शोरूम में बेचा जाएगा. इस स्कूटर की 2000 रुपये में एडवांस बुकिंग की जा सकती है. इसकी बिक्री शुरूआत में पुणे और बेंगलुरु में की जाएगी. पुणे में 4 डीलर और बेंगलुरु में 13 डीलर बनाए गए हैं.
02:46 PM IST