OLA-Ather को अब मिलेगी कड़ी टक्कर! Bajaj का नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, बेहतरीन फीचर्स और बड़ा बूटस्पेस
बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद ओला और एथर को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.
)
12:36 PM IST
देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने मार्केट में नया दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपना पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया और अपग्रेडेड मॉडल पेश कर दिया है. कंपनी ने Chetak 3001 को लॉन्च कर दिया है. ये चेतक 2903 का अपग्रेडेड वर्जन है, जो अपने समय में काफी पॉपुलर स्कूटर रहा है. इस स्कूटर को वही कटिंग एज ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस स्कूटर में भी फ्लोरबोर्ड माउंटेड, 3.0 kWh की बैटरी मिल रही है. कंपनी ने इस स्कूटर को नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है और इसमें रेंज भी बढ़िया और दमदार मिल रही है.
Bajaj Chetak 3001 में क्या खास?
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फ्लोरबोर्ड बैटरी आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है. इसमें बढ़िया स्टेबिलिटी, ज्यादा स्पेस और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस दिया गया है. इस स्कूटर में सिंगल चार्ज पर 127 किलोमीटर तक की रेंज मिल रही है, जो डेली कम्यूटर्स के लिए बढ़िया है.
इसके अलावा स्कूटर में 35 लीटर तक का बड़ा बूटस्पेस मिल रहा है. इसमें हेलमेट समेत शॉपिंग बैग्स भी आसानी से रख सकते हैं. स्कूटर के साथ 750 वॉट का चार्जर मिलता है, जो 3.50 घंटे में 0-80 फीसदी तक चार्ज कर सकती है.
Bajaj Chetak 3001 में कई टेक फीचर्स
TRENDING NOW
)
आपके नाम पर है घर की रजिस्ट्री? फिर भी छिन सकती है संपत्ति, सुप्रीम कोर्ट ने बताया प्रॉपर्टी का असली मालिक कौन
)
ये खेती नहीं, 'पैसे छापने की मशीन' है, एक बार लगाएं और 40 साल तक प्रॉफिट पक्का! सरकार भी कर रही पूरी मदद
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
जिस Defence Stock में तेजी आने का इंतजार कर रहा आधा इंडिया! JPMorgan ने उस शेयर में नहीं दी खरीद की सलाह
)
अब म्यूचुअल फंड और PMS हुए पुराने! निवेश की दुनिया का नया 'सितारा' है SIF, इन्वेस्टमेंट का ये ऑप्शन कहीं उड़ा ना दे होश
)
3000 की SIP देगा 'छप्पड़फाड़' रिटर्न या 3 लाख के Lumpsum से बनेंगे 'धनवान',30 साल बाद कौन बनाएगा आपको ज्यादा अमीर?
)
8th Pay Commission: HRA के बदलेंगे नियम, मेडिकल अलाउंस होगा डबल! जानें बेसिक सैलरी के बाद और क्या-क्या बढ़ेगा
- कॉल एक्सेप्ट/रिजेक्ट
- म्यूजिक कंट्रोल
- गाइड मी होम लाइट्स
- हिल होल्ड असिस्ट्स
- रिवर्स लाइट
- ऑटो फ्लैशिंग स्टॉप लैम्प
कैसी है Bajaj Chetak 3001 की बनावट?
इस स्कूटर की बॉडी सॉलिड मैटल बॉडी है. स्कूटर की बॉडी IP67 से लैस है, जो वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आती है. इसमें मॉनसून प्रुफ, स्पलैश प्रुफ और स्ट्रैस प्रुफ का सपोर्ट मिलता है. फैमिली स्कूटर के लिए ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एकदम परफेक्ट है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपए है.
परफॉर्मेंस की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 63 km/h है. इस स्कूटर में कलर एलसीडी दिया गया है. स्कूटर में रिवर्स का ऑप्शन दिया गया है. इस स्कूटर पर 3 साल या फिर 50,000 किमी की वारंटी मिलती है. इसमें इको और स्पोर्ट दोनों मोड्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी सपोर्ट मिलता है.
12:36 PM IST