Bajaj Auto का बिजनेस एक्सपेंशन! इस देश में तैयार किया प्लांट, 20000 यूनिट्स प्रोडक्शन की क्षमता
Bajaj Auto Production Facility: संयंत्र पूर्वोत्तर शहर मनौस (ब्राजील) में 9,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित किया गया है. यह इंजन और वाहन असेंबली के साथ-साथ परीक्षण सुविधाओं से लैस है.
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
Bajaj Auto Production Facility: देश की दिग्गज टू-व्हीलर ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी बजाज ऑटो ने अपने बिजनेस का एक्सपेंशन किया है. कंपनी ने ब्राजील के मनौस में नया प्रोडक्शन असेंबली लाइन की शुरुआत की है. बजाज ऑटो ने ब्राजील में एक नई उत्पादन सुविधा के उद्घाटन की बुधवार को घोषणा की. बजाज ऑटो लिमिटेड की ओर से जारी बयान के अनुसार, संयंत्र पूर्वोत्तर शहर मनौस (ब्राजील) में 9,600 वर्ग मीटर क्षेत्र में स्थापित किया गया है. यह इंजन और वाहन असेंबली के साथ-साथ परीक्षण सुविधाओं से लैस है.
एक पाली में 20000 यूनिट्स का प्रोडक्शन
इस संयंत्र में एक पाली में प्रति वर्ष 20,000 इकाइयों का उत्पादन करने की क्षमता है. बयान में कहा गया, बजाज ऑटो ने पिछले वर्ष जून में इस नए विनिर्माण संयंत्र पर काम शुरू किया था और एक वर्ष के भीतर यह संयंत्र उत्पादन के लिए तैयार हो गया.
बजाज ऑटो लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने कहा कि नई विनिर्माण क्षमताएं हमें व्यापक वितरण नेटवर्क स्थापित करने, नए उत्पाद पेश करने और अपने ग्राहकों की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम बनाएंगी. बता दें कि कंपनी भारत में पहली सीएनजी बाइक लाने पर भी काम कर रही है.
5 जुलाई को लॉन्च होगी सीएनजी बाइक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बजाज ऑटो पहली ऑटो कंपनी है, जो देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करने जा रही है. बता दें कि देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में देश की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च होगी. ऐसा माना जा रहा है कि बाइक में डुअल फ्यूल टैंक मिल सकते हैं. इसमें सीएनजी और पेट्रोल के लिए अलग-अलग टैंक हो सकते हैं.
05:32 PM IST