बाइक बाजार में हड़कंप मचाने आ रही है ये धांसू मोटरसाइकिल, बजाज और Triumph ने मिलाया हाथ
भारत की बजाज ऑटो और ब्रिटेन की Triumph मोटरसाइकिल मिलकर भारत में दो लाख रुपये से भी कम मूल्य की बाइक लॉन्च करेंगे.
ट्रायंफ की स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 8.55 लाख रुपये है. ट्रायंफ बाइक की रेंज 7.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
ट्रायंफ की स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 8.55 लाख रुपये है. ट्रायंफ बाइक की रेंज 7.5 लाख रुपये से शुरू होती है.
टू-व्हीलर सेक्टर में हवा से बात करती बाइक लॉन्च हो रही हैं. बाइक बाजार में धूम मचाने के लिए दो दिग्गज कंपनियों ने हाथ मिलाया है. भारत की बजाज ऑटो और ब्रिटेन की Triumph मोटरसाइकिल ने अपनी साझेदारी की घोषणा कर दी है. दोनों कंपनियों ने कहा है कि वे मिलकर दो लाख रुपये तक की मध्यम रेंज की मोटरसाइकिल बनाएंगे. दोनों कंपनियां साझेदारी में 200 से 750 सीसी के मध्यम क्षमता के नए इंजन और वाहन प्लेटफॉर्म का निर्माण करेंगी.
दोनों दोपहिया निर्माताओं ने कहा कि यह भारत में दो लाख रुपये से भी कम मूल्य में शुरू होने वाली सस्ती रेंज होगी. यह दुनियाभर में Triumph रेंज के लिए एक नया एंट्री गेट होगा और यह तय करेगा कि Triumph वैश्विक मोटरसाइकिल बाजार के महत्वपूर्ण बड़े क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा कर सके और नए ग्राहकों को ब्रांड के लिए आकर्षित कर पाए.
नई साझेदारी के तहत प्रमुख विदेशी बाजारों में, जहां Triumph मौजूद नहीं है, वहां बजाज, Triumph का प्रतिनिधित्व करेगा. इस साझेदारी से एक साथ विकसित की गई मोटरसाइकिलें वर्तमान Triumph उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल होंगी और दुनियाभर में Triumph के डीलर नेटवर्क द्वारा वितरित की जाएंगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बता दें कि भारत में ट्रायंफ की सबसे सस्ती बाइक ट्रायंफ स्ट्रीट ट्विन (Street Twin) है. 900 सीसी वाली इस बाइक की कीमत 7.50 लाख रुपये है. ट्रायंफ की सबसे महंगी बाइक Rocket 3 R है, जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है. ट्रायंफ की एक अन्य बाइक टाइगर 800 की कीमत करीब 12 लाख रुपये है. न्यू स्ट्रीट स्क्रैम्बलर की कीमत 8.55 लाख रुपये है.
06:22 PM IST