Festive Season में बढ़ गई रिटेल ऑटो बिक्री; टू-व्हीलर्स की डिमांड ज्यादा, ये है दूसरे सेगमेंट्स का हाल
बीएनपी परिबास इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहिया वाहनों की मांग में पिछले साल के त्योहारी सीजन के दूसरे हफ्ते (22 से लेकर 28 अक्टूबर) के मुकाबले एकल अंक में वृद्धि देखने को मिली है.
त्योहारी सीजन में वाहनों की मांग में उछाल देखने को मिल रहा है. दूसरे हफ्ते (10 अक्टूबर से लेकर 16 अक्टूबर) के बीच सभी ऑटो सेगमेंट में मांग में पहले हफ्ते के मुकाबले सुधार देखा गया है। शुक्रवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. बीएनपी परिबास इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि दोपहिया वाहनों की मांग में पिछले साल के त्योहारी सीजन के दूसरे हफ्ते (22 से लेकर 28 अक्टूबर) के मुकाबले एकल अंक में वृद्धि देखने को मिली है. त्योहारी सीजन के दूसरे हफ्ते में यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट देखी गई. तिपहिया वाहनों के पंजीकरण में एकल अंक में गिरावट देखी गई है. ट्रैक्टर की बिक्री में दोहरे अंक में गिरावट दर्ज की गई है.
रिकवरी के संकेत
रिपोर्ट में कहा गया कि नया डाटा आने के साथ दूसरे हफ्ते के आंकड़ों को रिवाइज किया जा सकता है. दूसरे हफ्ते में हुई साप्ताहिक आधार पर वृद्धि ऐतिहासिक साप्ताहिक आधार पर हुई वृद्धि से अधिक है और इससे रिकवरी के संकेत मिलते हैं.
टू-व्हीलर्स की बिक्री ज्यादा
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि अगर मौजूदा ट्रेंड जारी रहता है तो इस वर्ष सालाना आधार पर दोपहिया वाहनों की वृद्धि दर 13 प्रतिशत, मोपेड्स की 19 प्रतिशत, यात्री वाहनों की 6 प्रतिशत, तिपहिया वाहनों की 15 प्रतिशत और ट्रैक्टर में -6 प्रतिशत रह सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
SAIM के ताजा डाटा के मुताबिक, इस वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में दोपहिया वाहनों में सालाना आधार पर मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि देखी गई, जबकि तिपहिया वाहनों में उच्च एकल अंकों की वृद्धि हुई. मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) ने जुलाई-सितंबर की अवधि में मिले-जुले राजस्व वृद्धि और मार्जिन की जानकारी दी. सितंबर में यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री 3,15,689 रही, जबकि पिछले साल सितंबर में यह 3,16,908 इकाई थी.
06:44 PM IST