मारुति सुजुकी-टाटा मोटर्स सहित इन कंपनियों की अगस्त में बिक्री रही शानदार, इन मॉडल की धमक रही सबसे ज्यादा
Auto Sales August 2022: मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स (tata motors) सहित कई दिग्गज कंपनियों ने अगस्त में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. टू व्हीलर की भी बिक्री अच्छी खासी रही है.
Auto Sales August 2022: ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए बीता अगस्त महीना बेहद शानदार रहा है. पैसेंजर कार, टू व्हीलर और कॉमर्शियल गाड़ियों सबकी बिक्री शानदार रही है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स (tata motors) सहित कई दिग्गज कंपनियों ने अगस्त में बिक्री के मामले में शानदार प्रदर्शन किया है. यहां तक कि ट्रकों की बिक्री भी अच्छी रही है. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki) की बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर कारों की बिक्री बहुत अच्छी रही. टू व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) की कुल वाहन बिक्री अगस्त, 2022 में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,33,787 इकाइयों पर पहुंच गई.
मारुति सुजुकी की कुल बिक्री 26 प्रतिशत बढ़ी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti suzuki) की कुल बिक्री अगस्त, 2022 में 26.37 प्रतिशत बढ़कर 1,65,173 इकाई पर पहुंच गई. मारुति ने अगस्त, 2021 में कुल 1,30,699 वाहन बेचे थे पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 30 प्रतिशत बढ़कर 1,34,166 इकाई हो गई. एक साल पहले इसी महीने में यह आंकड़ा 1,03,187 इकाई रहा था. ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की कैटेगरी की बिक्री पिछले महीने में बढ़कर 22,162 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में इस कैटेगरी में कंपनी की बिक्री 20,461 इकाई थी. बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर की बिक्री (Maruti Suzuki sales August 2022) अगस्त, 2022 में 57 प्रतिशत बढ़कर 71,557 इकाई हो गई, जो एक साल पहले के इसी महीने महीने में 45,577 इकाई थी. कंपनी ने बताय कि उसने अगस्त में 21,481 वाहनों का निर्यात किया एक साल पहले इसी महीने में कंपनी का निर्यात 20,619 इकाई रहा था
टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में 36 प्रतिशत का इजाफा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स (tata motors) की अगस्त, 2022 में कुल बिक्री 36 प्रतिशत बढ़कर 78,843 इकाई हो गई. कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ने पिछले साल के इसी महीने में 57,995 इकाइयों की बिक्री की थी. अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 41 प्रतिशत बढ़कर 76,479 इकाई हो गई. कंपनी ने अगस्त, 2021 में 54,190 इकाइयां डीलरों को भेजी थी. घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री (tata motors sales August 2022) पिछले महीने 68 प्रतिशत बढ़कर 47,166 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले यह आकंड़ा 28,018 इकाई रहा था. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की कॉमर्शियल गाड़ियों की बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 29,313 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में कंपनी 26,172 वाणिज्यिक वाहन बेचे थे.
Hyundai की बिक्री पांच प्रतिशत बढ़ी
कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai motor) ने कहा कि उसकी कुल बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत बढ़कर 62,210 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में कंपनी ने अपने डीलरों को 59,068 इकाइयों की डिलिवरी की थी. कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 49,510 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में यह 46,866 इकाई रही थी. पिछले महीने कंपनी का निर्यात भी चार प्रतिशत बढ़कर 12,700 इकाई हो गया, जो अगस्त, 2021 में 12,202 इकाई रहा था.
स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री बढ़कर 4,222 यूनिट
स्कोडा ऑटो इंडिया की थोक बिक्री अगस्त माह में 10 प्रतिशत बढ़कर 4,222 इकाई हो गई. कंपनी ने कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 3,829 वाहन भेजे थे. चेक कार कंपनी ने कहा कि उसने 2022 के लिए 37,568 इकाइयों की बिक्री (Auto Sales August 2022) के आंकड़े को पार कर लिया है, जबकि अभी एक तिमाही बाकी है. स्कोडा ऑटो ने एक बयान में कहा कि बिक्री के मामले में 2022 का साल कंपनी के लिए सबसे अच्छा रहा है. कंपनी ने इससे पहले 2012 में 34,678 वाहन बेचे (Skoda sales august 2022) थे. स्कोडा ऑटो इंडिया के ब्रांड निदेशक जैक हॉलिस ने कहा कि भारत और दुनिया में स्कोडा ऑटो के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. इस उपलब्धि का श्रेय हमारी टीमों, भागीदारों और सबसे महत्वपूर्ण हमारे ग्राहकों को जाता है.
अशोक लेलैंड ने की धमाकेदार बिक्री, 51% की उछाल
कॉमर्शियल गाड़ियां बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड की निर्यात समेत कुल वाहन बिक्री अगस्त, 2022 में सालाना आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 14,121 इकाई हो गई. कंपनी ने यह जानकारी दी. हिंदुजा समूह की कंपनी ने अगस्त, 2021 में कुल 9,360 वाहन बेचे थे. अगस्त माह में कंपनी के मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों (एमएंडएचसीवी) की कुल बिक्री सालाना आधार पर 81 प्रतिशत बढ़कर 8,379 इकाई हो गई. अगस्त 2021 में 4,632 इकाइयां बिकी थीं. बीते माह में ट्रक की बिक्री 70 प्रतिशत बढ़कर 7,325 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले यह 4,297 इकाई थी. वहीं हल्के वाणिज्यिक वाहन (एलसीवी) की बिक्री अगस्त के दौरान 21 प्रतिशत बढ़कर 5,742 इकाई हो गई. पिछले साल इसी महीने में 4,728 इकाइयों की बिक्री हुई थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य अवधि में घरेलू वाहनों की बिक्री 58 प्रतिशत बढ़कर 13,301 इकाई हो गई. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 8,400 इकाई रहा था.
टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी
दोपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर की कुल वाहन बिक्री अगस्त, 2022 में 15 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,33,787 इकाइयों पर पहुंच गई. टीवीएस मोटर कंपनी ने बयान में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 2,90,694 इकाइयों की बिक्री की थी. पिछले महीने उसकी कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 3,15,539 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में उसने 2,74,313 वाहन (Auto Sales August 2022) बेचे थे. पिछले महीने में घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 2,39,325 इकाई हो गई, जो एक साल पहले इसी महीने में 1,79,999 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसके तिपहिया वाहनों की बिक्री भी 11 प्रतिशत बढ़कर 18,248 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 16,381 इकाई थी. टीवीएस ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक की बिक्री पिछले महीने उछलकर 4,418 इकाई हो गई अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 649 इकाई रहा था.
किआ इंडिया ने अगस्त में 22,322 वाहन बेचे
वाहन कंपनी किआ इंडिया की थोक बिक्री अगस्त, 2022 में 33 प्रतिशत बढ़कर 22,322 इकाई हो गई. कंपनी ने कहा कि उसने अगस्त, 2021 में डीलरों को 16,759 इकाइयों की सप्लाई की थी. किआ इंडिया ने कहा कि पिछले महीने उसने सेल्टोस की 8,652 इकाइयां और सोनेट की 7,838 इकाइयां बेचीं. इसके अलावा, उसने अगस्त माह में कैरेंस और कार्निवल की क्रमशः 5,558 और 274 इकाइयों की बिक्री की. किआ इंडिया के उपाध्यक्ष और बिक्री एवं विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने बयान में कहा कि इस साल की शुरुआत से ही हम बिक्री में तेजी देख रहे हैं और यह भारतीय वाहन बाजार के लिए एक अच्छा संकेत है.
निसान की अगस्त में कुल बिक्री दोगुना
वाहन विनिर्माता निसान मोटर इंडिया की कुल बिक्री (Auto Sales August 2022) अगस्त, 2022 में दोगुना होकर 8,915 इकाई हो गई.कंपनी ने बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 4,098 वाहन बेचे थे. पिछले महीने घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 2.3 प्रतिशत बढ़कर 3,283 इकाई हो गई. अगस्त, 2021 में यह आंकड़ा 3,209 इकाई का रहा था. कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसका निर्यात 5,632 इकाई था.
06:32 PM IST