Audi ने लॉन्च की 2 नई Electric Car; सिंगल चार्ज पर 600Km की रेंज, कीमत- ₹1.13 करोड़ से शुरू
Audi Launched 2 New Electric Car: Audi ने आज भारत में अपनी नई Audi Q8 e-tron (ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन) और Audi Q8 Sportback (ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है.
Audi Launched 2 New Electric Car: लग्जरी कार का शौक रखते हैं तो ये खबर आपके लिए है. जर्मनी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) ने आज भारतीय बाजार में 2 नई इलेक्टिक कार को लॉन्च कर दिया है. Audi ने आज भारत में अपनी नई Audi Q8 e-tron (ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन) और Audi Q8 Sportback (ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक) को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 1,13,70,000 रखी गई है.
सिंगल चार्ज पर 600km की रेंज
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ( Audi Q8 e-tron & Audi Q8 Sportback) नई डिजाइन की कारें है. नए फीचर्स के साथ इसकी बैटरी की क्षमता भी काफी ज्यादा है. यह दोनों कारें ज्यादा रेंज और ड्राइविंग का बेहतर एक्सपीरिंयस देती हैं. यह दो तरह की बॉडी टाइप- एसयूवी और स्पोर्टबैक में मिलती है. एक बार चार्ज होने पर 600 किमी (डब्ल्यूएलटीपी) की रेंज देती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नौ एक्सटीरियर रंगों के विकल्पों में मौजूद होगी. इसमें मेडिरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं. कार के इंटीरियर्स में नई क्यू8 ई-ट्रॉन में तीन रंग- ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक रंग ऑफर किए जाएंगे.
Audi Q8 e-tron का डिजाइन
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन के डिज़ाइन हाइलाइट्स में सामने की ओर एक ब्लैक-आउट ग्रिल, एक नया मोनोक्रोम 2डी 'ऑडी' लोगो, दोनों तरफ बड़े एयर इनटेक के साथ एक अपडेटेड फ्रंट बम्पर डिजाइन, नए सिरे से तैयार किए गए रियर बम्पर, 20 इंच एलॉय व्हील्स और बहुत कुछ शामिल हैं.
केबिन में, ऑडी Q8 ई-ट्रॉन कई फीचर्स से लैस है. फीचर्स की बात करें तो इसमें 16-स्पीकर बैंग और ओल्फ़सेन साउंड सिस्टम, मसाज और मेमोरी फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, 10.1-इंच मेन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एचवीएसी को कंट्रोल करने के लिए इसके नीचे दूसरी स्क्रीन और बहुत कुछ शामिल हैं.
कितने सेकंड में पकड़ती है 0-100 kph की रफ्तार
ऑडी Q8 ई-ट्रॉन में एक 114kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 600 किमी WLTP साइकिल रेंज देने में सक्षम है. इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो कंबाइंड तौर पर 408 hp पॉवर और 664 Nm का टॉर्क जेनरेट करते हैं. यह कार केवल 5.6 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इस कार के साथ एक 22kW AC चार्जर मिलेगा लेकिन यह 170kW DC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
एसी चार्जर के साथ इसे छह घंटे में 0-100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. जबकि डीसी फास्ट चार्जर के साथ इसे 31 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.चार्जिंग के लिए इस कार में दोनों तरफ चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:44 PM IST