LPG किट पर GST 5% करे सरकार, इंडस्ट्री ने कहा-विलासिता की वस्तु नहीं
भारत में ऑटो एलपीजी उद्योग ने वाहनों के लिए एलपीजी कन्वर्जन किट पर जीएसटी दर कम करने की सरकार से मांग की है. उद्योग की मांग है कि किट पर जीएसटी दर को मौजूदा 28% से घटाकर 5% किया जाना चाहिए.
ऑटो एलपीजी, पेट्रोल की तुलना में 40% सस्ती है. (फोटो : PTI)
ऑटो एलपीजी, पेट्रोल की तुलना में 40% सस्ती है. (फोटो : PTI)
भारत में ऑटो एलपीजी उद्योग ने वाहनों के लिए एलपीजी कन्वर्जन किट पर जीएसटी दर कम करने की सरकार से मांग की है. उद्योग की मांग है कि किट पर जीएसटी दर को मौजूदा 28% से घटाकर 5% किया जाना चाहिये ताकि अधिक से अधिक वाहन पेट्रोल, डीजल के बजाय पर्यावरण के अनुकूल ईंधन एलपीजी को अपना सकें.
भारतीय ऑटो एलपीजी उद्योग के शीर्ष संगठन ‘इंडियन ऑटो एलपीजी कोएलिशन (आईएसी)’ की यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि एक प्रभावी और प्रदूषण-मुक्त ईंधन किट को जीएसटी की सबसे ऊंची दर में रखना सरकार के उन प्रयासोँ को ही पीछे ले जाने वाला है, जिसके तहत शहरी इलाकों में वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
संगठन के महानिदेशक सुयश गुप्ता का कहना है, “ऑटो एलपीजी कन्वर्जन किट को विलासिता की वस्तु नहीं माना जाना चाहिये. इसे जीएसटी के सबसे ऊंचे स्लैब में नहीं रखा जाना चाहिये. ऐसे समय में जब हमारे शहर वाहनों के प्रदूषण की गम्भीर समस्या से जूझ रहे हैं, तब उपभोक्ताओं को स्वच्छ ईंधन के इस्तेमाल हेतु प्रेरित करने की दिशा में हर सम्भव प्रयास किया जाना चाहिए.’’
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विज्ञप्ति में कहा गया है कि डीजल अथवा पेट्रोल की तुलना में ऑटो एलपीजी बेहद मामूली मात्रा में वायु प्रदूषण वाले पर्टिकुलेट मैटर छोड़ती है. डीजल के मुकाबले 96% कम नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (एनओएक्स) और पेट्रोल के मुकाबले 68% कम एनओएक्स इससे निकलता है. एनओएक्स एक ऐसा प्रदूषक है जो शहरी आबादी में सांस सम्बंधी समस्या के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार है. ऑटो एलपीजी पेट्रोल के मुकाबले 22% कम कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) छोड़ती है जिसकी तुलना सीएनजी से निकलने वाले सीओ2 से की जा सकती है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि ऑटो एलपीजी अनेक देशों में महत्वपूर्ण स्थान हासिल कर चुका है. इन देशों में शहरी वातावरण को स्वच्छ बनाने में काफी मदद मिली है. इसके लिए वहाँ के योजनागत उपायों को श्रेय दिया जाना चाहिये. दक्षिण कोरिया इसका बेहतर उदाहरण है. तुर्की में करीब 40% वाहन ऑटो एलपीजी पर चल रहे हैं.
यह भी महत्वपूर्ण है कि ऑटो एलपीजी, पेट्रोल की तुलना में 40% सस्ती है. गुप्ता ने बताया कि दक्षिण भारत में सीएनजी के मुकाबले आटो एलपीजी अधिक प्रचलन में है. दिल्ली आसपास के इलाके में इसके 19 फिलिंग स्टेशन है.
09:35 AM IST