Auto Expo 2020 : Hyundai ने पेश किया SUV टक्सन का नया अवतार, ये हैं खासियतें
Hyundai मोटर इंडिया ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) के पहले दिन यहां टक्सन (TUCSON) के नवीनतम संस्करण को पेश किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 'नया 2020 TUCSON' स्मार्ट टेक्नॉलोजी और कंफर्ट के साथ बाजार में आएगा और यह कनेक्टिविटी और उन्नत सुरक्षा से लैस है.
नई 2020 TUCSON पेश की. (Hyundai वेबसाइट से)
नई 2020 TUCSON पेश की. (Hyundai वेबसाइट से)
Hyundai मोटर इंडिया ने बुधवार को ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) के पहले दिन यहां टक्सन (TUCSON) के नवीनतम संस्करण को पेश किया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि 'नया 2020 TUCSON' स्मार्ट टेक्नॉलोजी और कंफर्ट के साथ बाजार में आएगा और यह कनेक्टिविटी और उन्नत सुरक्षा से लैस है. कंपनी के मुताबिक पूरे विश्व में कंपनी के 65 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. TUCSON वैश्विक स्तर पर बेहतरीन बिक्री वाली SUV में से एक है.
नए 2020 TUCSON को पेश करने के मौके पर, Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड के MD और CEO एसएस किम ने कहा कि टक्सन ने विश्वस्तरीय फीचर और जबरदस्त प्रदर्शन के साथ एसयूवी सेगमेंट को फिर से परिभाषित किया था. नया 2020 टक्सन 2.0 लीटर पेट्रोल और डीजल बीएस6 (BS-VI) इंजन के साथ है. यह भारत में SUV के क्षेत्र में हुंडई के प्रभुत्व को और मजबूत करेगा.
डीजल संस्करण में '8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांस्मीशन' और '40.8 केजीएम' का टॉर्क है. कंपनी के बयान के मुताबिक इसके अलावा पेट्रोल इंजन 152 पीएस ताकत और 19.6 टॉर्क प्रदान करेगा, जिससे जबरदस्त ड्राइविंग अनुभव मिलेगा.
TRENDING NOW
उधर, मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) अपने ग्राहकों को एक और तोहफा देने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020, #AutoExpoOnZee) में Coupe स्टाइल इलेक्ट्रिक कार का मॉडल पेश किया. कंपनी के मुताबिक फ्यूचरो-ई (Futuro E, #FuturoE) को युवाओं की पसंद को देखते हुए भारत में डिजाइन किया गया है.
फ्यूचरिस्टिक स्टेयरिंग के आगे डिस्प्ले है, जिसमें ड्राइवर और इंटीरियर के लिए कंट्रोल पैनल हैं. इस कूप-स्टाइल एसयूवी में Ambient लाइटिंग भी मिलेगी. कॉन्सेप्ट कार को 4-सीटर ऑप्शन में पेश किया गया है. इस कॉन्सेप्ट SUV की टक्कर Hyundai Creta और Kia Seltos जैसी SUV से होगी.
इस बीच, दक्षिण कोरियाई कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) ने बुधवार को यहां ऑटो एक्सपो (Autp Expo) में अपनी कार्निवल कार पेश की. कंपनी ने इसे बहुउ्द्देशीय वाहन श्रेणी (MPV) में रखा है. कंपनी ने भारतीय बाजार में कार्निवाल के तीन संस्करण उतारे हैं.
इसके प्रीमियम संस्करण की शोरूम कीमत 24.95 लाख रुपये, प्रेस्टीज संस्करण की कीमत 28.95 लाख रुपये और लिमोजीन मॉडल की शोरूम कीमत 33.95 लाख रुपये है.
किया मोटर्स इंडिया ने कहा कि इस कार की बुकिंग खुलने के पहले दिन 1,400 से अधिक बुकिंग मिली थीं. अब तक उसे इस कार के लिए कुल 3500 बुकिंग मिल चुकी हैं. कार्निवल कंपनी की सोनेट कॉन्सेप्ट कार पर आधारित है. यह घरेलू बाजार में 2020 की दूसरी छमाही में उपलब्ध होगी.
04:03 PM IST