इस कार कंपनी ने भारत में ऐसी कार उतारी कि आप कहेंगे wow, जानें कीमत और क्या है इसमें खास
यह वास्तविक मायनों में स्पोर्ट्स कार है. शुक्रवार को इसे भारत में पेश किया गया है
ब्रिटेन की लग्जरी कार निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन ने शु्क्रवार को अपनी स्पोर्ट्स कार वेंटेज का नया संस्करण भारतीय बाजार में उतारा. कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.86 करोड़ रुपये रखी है. भारत में 2016 में डीबी 11 मॉडल उतारने के बाद अब कंपनी की योजना अगले कुछ साल में देश में अपनी मौजूदगी को बढ़ाना है. दक्षिण एवं दक्षिण पूर्व एशिया में एस्टन मार्टिन की बिक्री परिचालन की प्रमुख नैंसी चेन ने कहा, “हम भारत को बहुत महत्वपूर्ण बाजार के रूप में देखते हैं. यहां बहुत अधिक संभावनाएं हैं और यही कारण है कि हम इस बाजार पर बहुत अधिक ध्यान दे रहे हैं. हम उभरते हुए बाजारों का बहुत अधिक अध्ययन कर रहे हैं ताकि हम यहां अपनी मौजूदगी को बढ़ा सकें.”
चेन ने कहा कि दूसरी सदी की योजना के तहत कंपनी का लक्ष्य अगले सात साल में सात नए उत्पाद बाजार में लाना है. उन्होंने कहा, “उन सभी सात मॉडल को भारत में भी पेश किया जाएगा. इससे पता चलता है कि भारतीय बाजार हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है.” नई वेंटेज कार के बारे में चेन ने कहा कि यह वास्तविक मायनों में स्पोर्ट्स कार है. आइए एक नजर डालते हैं इस बेहद खास कार पर.
इंजन
4.0 लीटर टि्वन टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन
3.6 सेकेंड में 0-62 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ती है
कार की अधिकतम गति 314 किलोमीटर प्रति घंटा है
503 बीएचपी का पावर मौजूद है
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी है खास
2 डोर बॉडी स्टाइल 2+0 सीटिंग यानी 2 लोग बैठ सकते हैं इस कार में
प्रति किलोमीटर 236 ग्राम कार्बन उत्सर्जन करता है
इलेक्ट्रिक पावर से युक्त स्टीयरिंग रैक
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम
कार पार्क करते समय दूरी बताने वाली तकनीक
8 इंच की एलसीडी स्क्रीन के साथ शानदार इन्फोटेन्मेंट सिस्टम
03:47 PM IST