Ashok Leyland का बड़ा ऐलान! ड्राइवर्स के लिए पेश की नई बीमा पॉलिसी, मिलेंगे ये फायदे
Ashok Leyland:अशोक लेलैंड ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ड्राइवर कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए 'सारथी सुरक्षा' पॉलिसी लॉन्च की है, जिसमें 10 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज है. इस कॉम्प्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी में अचानक मृत्यु, स्थायी और आंशिक दिव्यांगकता को कवर करती है और इसमें बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेशनल बोनस भी शामिल है.
Ashok Leyland: हैवी कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चर्र अशोक लेलैंड ने एक बड़ा कदम उठाया है. कंपनी ने ड्राइवर कम्युनिटी की सुरक्षा के लिए 'सारथी सुरक्षा' पॉलिसी लॉन्च की है, जिसमें 10 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज है. अननेम्ड GPA (ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट) पॉलिसी' के रूप में क्लासिफाइड ये पॉलिसी अशोक लेलैंड व्हीकल चलाने वाले किसी भी ड्राइवर को कवर करती है, जो ड्राइवरों को बड़े स्तर पे सुरक्षा प्रदान करती है. इस खबर में जानें कि अशोक लेलैंड के ड्राइवर्स कैसे इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं.
ड्राइवर्स को मिलेगी ये सुविधा
कंपनी की ओर से ड्राइवर्स के लिए सारथी सुरक्षा पॉलिसी की शुरुआत की गई है. कंपनी की इस कॉम्प्रिहेंसिव बीमा पॉलिसी में अचानक मृत्यु, स्थायी और आंशिक दिव्यांगकता को कवर करती है और इसमें बच्चों के लिए स्पेशल एजुकेशनल बोनस भी शामिल है. अशोक लेलैंड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ शेनु अग्रवाल ने कहा कि अशोक लेलैंड में हम लॉजिस्टिक्स और ट्रांसपोर्ट सेक्टर में अपने ड्राइवरों के योगदान को गहराई से महत्व देते हैं.
क्यों शुरू हुई सारथी सुरक्षा पॉलिसी?
CEO ने आगे बताया कि, सारथी सुरक्षा नीति उनकी सेफ्टी, सिक्योरिटी और कल्याण के लिए हमारे डेडिकेशन का एक प्रूफ है. कंपनी के एक बयान में कहा गया की ये पहल न केवल हमारे ड्राइवरों के प्रति हमारी कमिटमेंट को दिखाती है, बल्कि हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए एक सुरक्षित और सहायक एको सिस्टम को बढ़ावा भी देती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने कहा कि सारथी सुरक्षा नीति उन ड्राइवरों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए अशोक लेलैंड की कमिटमेंट को दिखाती है, जो ट्रांसपोर्ट सेक्टर की आधारशिला हैं और इसके डेवेलपमेंट और ग्रोथ में योगदान करते हैं.
12:04 PM IST