JAWA के बाद अंबेसडर की होगी भारत में वापसी, यह कंपनी नए अवतार में लाएगी
Peugeot देश में न्यू जनरेशन अंबेसडर सेडान को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी की योजना Citroen ब्रांड को देश में ही निर्मित कार के साथ लॉन्च करने की है.
हाल में Peugeot की इस कार की भारत में रोड पर टेस्टिंग देखी गई है. (फोटो : Twitter)
हाल में Peugeot की इस कार की भारत में रोड पर टेस्टिंग देखी गई है. (फोटो : Twitter)
Peugeot देश में न्यू जनरेशन अंबेसडर सेडान को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी की योजना Citroen ब्रांड को देश में ही निर्मित कार के साथ लॉन्च करने की है. कंपनी ने बिड़ला ग्रुप की ऑटो कंपनी हिन्दुस्तान मोटर्स से अंबेसडर को बेचने के अधिकारी हासिल किए हैं.
हाल में Peugeot की इस कार की भारत में रोड पर टेस्टिंग देखी गई है. कंपनी के चेयरमैन कार्लोस टैवेर्स ने कहा कि ग्रुप नए बाजारों में अपनी पहुंच बनाना चाहता है. इसलिए Citroen ब्रांड को भारत में लॉन्च करने की योजना है.
रशलेन की खबर के मुताबिक 1919 से दुनियाभर के बाजारों में अपनी कार बेच रही कंपनी अब तक 1.05 मिलीयन कार बेच चुकी है. सीके बिड़ला ग्रुप से कंपनी ने दो संयुक्त उद्यम की डील की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी का फोकस भारत में ही वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग कर उन्हें बेचने की है. कंपनी का मानना है कि इससे न सिर्फ कार की कीमतें प्रतिस्पर्द्धी होंगी बल्कि ग्राहकों को नई तकनीक भी कम दाम में मिलेगी.
कंपनी ने तमिलनाडु में होसुर प्लांट को 600 करोड़ के निवेश से स्थापित किया है. फेस 1 मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी में 2 लाख BS6 नॉर्म्स का पालन करने वाले इंजन का निर्माण होगा. साथ ही 3 लाख ट्रांसमिशन यूनिट भी बनेगी. ये इंजन और ट्रांसमिशन यूनिट भारत के साथ विदेश में भी बेची जाएंगी.
01:14 PM IST