PICS : भारतीय बाजार में Jawa ने दी दमदार दस्तक, 3 मॉडल लेकर आई कंपनी
इंतजार की घड़ी खत्म! मोटरसाइकिल ब्रांड Jawa ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है, वह भी 3 नए अवतार में.
जावा मशहूर बाइक ब्रांड रहा है. 1996 में कंपनी ने भारत में ऑपरेशन रोक दिया था. (फोटो : जावा Twitter Handle से)
जावा मशहूर बाइक ब्रांड रहा है. 1996 में कंपनी ने भारत में ऑपरेशन रोक दिया था. (फोटो : जावा Twitter Handle से)
इंतजार की घड़ी खत्म! मोटरसाइकिल ब्रांड Jawa ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है, वह भी 3 नए अवतार में. कई दिनों से इस बाइक और इसकी खूबियों को लेकर मीडिया में अलग-अलग खबरें आ रही थीं. कंपनी ने इसके 3 मॉडल पेश किए हैं. इनमें दो मॉडल 293 सीसी इंजन से लैंस हैं जबकि Jawa Perak 334 सीसी इंजन से लैस है. ये इंजन बीएस6 प्रौद्योगिकी पर आधारित हैं.
यह जावा रेंज का क्लासिक वैरिएंट है. कंपनी ने इस रेड कलर में उतारा है. वहीं जावा 42 सफेद रंग में आई है. Jawa Perak बॉबर कस्टम कलर में है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने Jawa और Jawa 42 को 15 नवंबर को लॉन्च कर दिया है लेकिन कस्टम बॉबर को 2019 में उतारा जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जावा भारत और दुनिया की मशहूर बाइक ब्रांड रहा है. 1996 में कंपनी ने भारत में ऑपरेशन रोक दिया था. अब जावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी में फिर से भारतीय बाजार में आई है. जावा ने गुरुवार को जो दो बाइक उतारी हैं वे उन्हीं पुराने दिनों की याद दिलाते हैं, जो मॉडल दो दशक पहले भारतीय बाजार में उपलब्ध था.
जावा और जावा 42 पहले आएगी बाजार में
रशलेन की खबर के मुताबिक कंपनी जावा और जावा 42 को पहले भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. ये रेट्रो मोटरसाइकिल है, जिनका प्लेटफॉर्म पुराना ही है. दोनों का इंजन भी लगभग एक क्षमता का है.
रॉयल एनफील्ड से है मुकाबला
जावा और जावा 42 का मुकाबला Royal Enfield Classic 350 से होगा. कंपनी का दावा है कि 105 डीलर इन दोनों मॉडलों की बिक्री करेंगे. हर डीलर ने इन मॉडलों की डीलरशिप के लिए दो करोड़ रुपए डिपॉजिट किए हैं. दिसंबर में 64 डीलरशिप मुख्य शहरों में खोली जा सकती है. फरवरी 2019 से इन मॉडलों की टेस्ट ड्राइव और डेलिवरी शुरू हो पाएगी. कंपनी सभी बाइक का निर्माण महिंद्रा के पीथमपुर प्लांट में कर रही है.
क्या है कीमत
Jawa 42 सबसे सस्ती बाइक है. इसकी कीमत 1.55 लाख रुपए रखी गई है. वहीं Jawa की कीमत 1.64 लाख रुपए रखी गई है. Jawa Perak कस्टम बॉबर 1.89 लाख रुपए की पड़ेगी. ये कीमतें एक्सशोरूम दिल्ली में हैं.
01:07 PM IST