North Korea news: सनकी तानाशाह का एक और फरमान, मुलेट हेयरस्टाइल और स्किनी जींस पर लगाया बैन
North Korea news: उत्तर कोरिया के क्रूर और सनकी तानाशाह किम जोंग उन फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने हेयर स्टाइल और जींस को लेकर एक आदेश दिया है.
North Korea: उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने मुलेट हेयरस्टाइल और स्किनी जींस पर बैन लगा दिया है. (फाइल फोटो)
North Korea: उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह ने मुलेट हेयरस्टाइल और स्किनी जींस पर बैन लगा दिया है. (फाइल फोटो)
North Korea news: उत्तर कोरिया के क्रूर और सनकी तानाशाह किम जोंग उन फिर सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने हेयर स्टाइल और जींस को लेकर एक आदेश दिया है. यहां पतली जींस और मुलेट हेयर स्टाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने पतली जींस और मुलेट हेयर स्टाइल पर बैन लगा दिया है. दरअसल इस तानाशाह को यह डर है कि उनके देश के युवा पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव में आ रहे हैं. वहां के एक स्टेट के न्यूजपेपर में लिखा गया कि अगर समय रहते पूंजीवादी रूटीन को नहीं रोका गया तो हमारा देश एक जर्जर दीवार की तरह ढह जाएगा.
फैशन से जुड़ी चीजों पर प्रतिबंध (Restrictions on fashion related things)
नई दुनिया के मुताबिक उत्तरी कोरिया में हाल ही में अगल-अलग रंग के बालों पर और स्पाइक करवाए हुए बालों पर बैन लगा दिया गया है. इसके साथ-साथ कान नाक या शरीर में दूसरी जगह फैशन के नाम पर किसी तरह का छेद नहीं करवाया जा सकता. अगर कोई व्यक्ति इन नियमों के खिलाफ जाकर बाल कटवाता है तो उसे लेबर कैंप में भेज दिया जाएगा. वहीं मुलेट हेयरस्टाइल रखने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
पिछले साल लोकप्रिय हुआ था हेयरस्टाइल (Hairstyle became popular last year)
मुलेट हेयरस्टाइल में आगे के बाल छोटे रखे जाते हैं, जबकि पीछे के बाल बड़े ही छोड़ दिए जाते हैं. पश्चिमी देशों में पिछले साय यह हेयरकट खासा लोकप्रिय हुआ था. इसके पीछे बड़ी वजह यह थी कि टाइगर किंग में जोए एग्जॉटिक ने भी इसी अंदाज में बाल कटवाए थे.
'पूंजीवादी संस्कृति से दूर रहने की जरूरत' ('Need to away from capitalist culture')
उत्तरी कोरिया में सत्ता में काबिज वर्कर्स पार्टी के अखबार रोडोंग सिनमुन ने लिखा "इतिहास हमें एक बहुत ही जरूरी बात सिखाता है. अगर कोई देश अपने रहन-सहन का तरीका नहीं बचा पाता तो वहां की संस्कृति एक जर्जर दीवार की तरह ढह जाती है. भले ही वहां की सेना और अर्थव्यवस्था कितनी ही मजबूत क्यों न हो." अखबार में आगे लिखा गया "हमें पूंजीवादी रहन-सहन से दूर रहना चाहिए और इसके नाम मात्र लक्षण दिखने पर भी उनसे छुटकारा पाने की कोशिश करनी चाहिए."
वीडियो देखने पर भी सख्ती (Strict even on watching videos)
उत्तर कोरिया में उन लोगों पर भी सख्ती की जा रही है, जो दक्षिणी कोरिया के लोकप्रिय वीडियो देखते पाए जाते हैं या उनके पास ऐसे वीडियो मिलते हैं. यहां के नियमों के मुताबिक उत्तर कोरिया के हर नागरिक को 15 में से कोई एक हेयरस्टाइल चुनना होता है. कोई भी नागरिक अगर इससे अलग जाकर बाल कटवाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप
01:53 PM IST