RBI के एक्शन के बाद इस NBFC Stock पर बुलिश अनिल सिंघवी, इस शेयर को दी बेचने की सलाह
Anil Singhvi Stocks of the Day: RBI की ओर से Bajaj Finance पर लगाए गए प्रतिबंध हटाने के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. वहीं, खराब नतीजों के चलते Coforge पर नजरिया निगेटिव बना है.
केंद्रीय रिजर्व बैंक RBI की ओर से Bajaj Finance पर लगाए गए प्रतिबंध हटाए जाने के बाद मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. वहीं, खराब नतीजों के चलते Coforge पर नजरिया निगेटिव बना है. उन्होंने स्टॉक को बेचने की सलाह दी है. आप नीचे टारगेट प्राइस और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
1. Sell Coforge Futures:
स्टॉपलॉस 5040 पर बेचिए और टारगेट प्राइस 4770 और 4655 पर रहेगा. कंपनी ने बहुत खराब नतीजे पेश किए हैं. मार्जिन अनुमान से बहुत नीचे है. Jefferies ने टारगेट में बहुत बड़ी कटौती की है. टारगेट प्राइस पहले 7650 पर था, इस 4290 कर दिया है. कंपनी की ओर से Cigniti के अधिग्रहण को लेकर बाजार में कोई बहुत एक्शन नहीं है.
कंपनी ने QIP से फंड जुटाए थे, जिसके बाद पिछले 3 महीनों में स्टॉक 20% घट चुका है. स्टॉक और नीचे गिर सकता है लेकिन निचले लेवल पर शॉर्ट न करें. अगर बड़ी गिरावट आती है तो नई खरीदारी दिख सकती है.
Buy Bajaj Finance Futures:
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
स्टॉपलॉस 6780 पर रखकर चलना है. टारगेट प्राइस 7050, 7130, 7250, 7300 पर रखा है. इस शेयर में एक्शन RBI के फैसले के बाद दिख सकता है. सेंट्रल बैंक ने eCOM और lnsta EMI Card के ज़रिये नए लोन देने पर लगायी पाबंदी हटा ली है. कंपनी पर 15 और 17 नवंबर 2023 को RBI ने रोक लगायी थी.
09:24 AM IST