सेना के जवानों ने धक्का लगाकर स्टार्ट की रूकी हुई ट्रेन! वायरल वीडियो की सच्चाई जान माथा पीट लेंगे आप
Indian Railways Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें सेना के जवान रूकी हुई ट्रेन को धक्का मारते नजर आ रहे हैं.
Indian Railways Viral Video: सोशल मीडिया लोगों को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. डिजिटल क्रांति के इस युग में सोशल मीडिया पर मिलने वाली हर जानकारी की पुष्टि करना तो वैसे बी असंभव है, लेकिन कई बार ये चीजें इतनी अजीब होती हैं कि इन पर विश्वास करना भी काफी मुश्किल होता है. भारतीय रेलवे का ऐसा ही एक वीडियो सोमवार को वायरल हो गया है, जिसमें सेना के जवान एक रूकी हुई ट्रेन को धक्का लगाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो को ऐसे पेश किया जा रहा है कि ट्रेन नहीं चली तो सेना के जवानों ने धक्का मारकर इसे स्टार्ट किया हो. लेकिन क्या सचमुच सेना के जवानों को ट्रेन को धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ा? इसकी सच्चाई जानकर आप भी माथा पीट लेंगे.
क्या है मामला?
दरअसल सोमवार सुबह से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि एक ट्रेन के स्टार्ट न होने पर सेना के जवानों ने इसे धक्का मारकर स्टार्ट किया. जवानों के धक्का मारने से ही ये ट्रेन आगे बढ़ पाई. वीडियो में काफी सारे पुलिसकर्मी और सेना के जवान एक बोगी को धक्का मारते हुए साफ दिखाई भी पड़ते हैं.
क्या है सच्चाई?
इस वीडियो के वायरल होने के बाद रेलवे के एक प्रवक्ता ने इस वीडियो की सच्चाई को सबके सामने पेश किया. दरअसल यह ट्रेन गाड़ी संख्या 12703 फलकनुमा एक्सप्रेस है, जिसे जवान धक्का लगा रहे हैं. लेकिन इसका ट्रेन के स्टार्ट न होने से कोई नाता नहीं है. उन्होंने कहा कि ये दावा भ्रामक है और घटना 7 जुलाई, 2023 को ट्रेन में आग लगने की है, जिसे गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
After the fire incident, promt response was given & an engine was on its way to help to detach the coaches to stop further spread of fire, but instead of just waiting for the engine to come, our alert Railway & Local police personnel took immediate action.
— Spokesperson Railways (@SpokespersonIR) July 10, 2023
दरअसल ट्रेन के एक डिब्बे में आग लगने के बाद ट्रेन के अन्य डिब्बों को आग से बचाने के लिए तत्काल एक अलग इंजन का प्रबंध किया गया था. मौके पर मौजूद पुलिस और रेलवे के कर्मचारियों ने इंजन के आने का इंतजार न करते हुए अपने प्रयासों से बाकी डिब्बों को अलग किया, जिससे एक बड़ी रेल दुर्घटना को रोका जा सका. हालांकि इस घटना का वीडियो भ्रामक दावे के साथ सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:19 PM IST