₹1000 के नए नोट को लेकर RBI ने बताया अपना प्लान, जानकर आपको होगी हैरानी लेकिन सच यही है
RBI Big announcement: क्या 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के बाद आरबीआई 1000 रुपए का नया नोट जारी करेगा या फिर 500 रुपए का नोट ही देश की सबसे बड़ा बैंक नोट होगा. इस सवाल पर आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने पूरा प्लान बताया है.
देश में अब 2000 रुपए के शायद ही दिखाई दें. 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा करना है.
देश में अब 2000 रुपए के शायद ही दिखाई दें. 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा करना है.
RBI Big announcement: देश में अब 2000 रुपए के शायद ही दिखाई दें. 30 सितंबर तक इन्हें बैंक में जमा करना है. RBI ने हाल में 2000 रुपए के नोट को वापस सिस्टम में लेने का ऐलान किया है. क्लीन नोट पॉलिसी के तहत सभी बैंक 2000 रुपए के नोट एक्सचेंज और जमा करेंगे. लेकिन, क्या 2000 रुपए के नोट को वापस लेने के बाद आरबीआई 1000 रुपए का नया नोट जारी करेगा या फिर 500 रुपए का नोट ही देश की सबसे बड़ा बैंक नोट होगा. इस सवाल पर आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ने पूरा प्लान बताया है.
1000 रुपए के नए नोट आएंगे या नहीं?
RBI गवर्नर ने कहा- 1000 रुपए का नया नोट लाने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है. ये एक तरह का मनगढ़ंत सवाल है. फिलहाल इस पर चर्चा नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा बाजार में दूसरे मूल्यवर्ग के नोट पर्याप्त मात्रा में हैं. 2000 रुपए का नोट भी फिलहाल लीगल टेंडर बना रहेगा. 30 सितंबर तक नोट एक्सचेंज करने का मौका है. उसके बाद देखेंगे क्या करना है.
सोशल मीडिया पर जोरों से 1000 रुपए के नोट की चर्चा
1000 रुपए के नए नोट को लेकर काफी दिनों से चर्चा है. सोशल मीडिया पर कई बार ये फैलाया जा चुका है कि 2000 रुपए के नोट बंद करके सरकार 1000 रुपए का नया नोट लाएगी. लेकिन, हर बार आरबीआई की तरफ से या सरकार की तरफ से इस तरह की खबरों का खंडन होता रहा है. अब जब देश में 2000 रुपए का नोट धीरे-धीरे बैंकों में वापस जा रहा है तो फिर से सवाल उठ रहा है कि सरकार 1000 रुपए का नया नोट लाएगी या नहीं.
बड़े मूल्यवर्ग के नोट होना जरूरी
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इस सवाल के जवाब में आरबीआई गवर्नर ने कहा है कि फिलहाल ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. ये एक मनगढ़ंत सवाल है. किसी करेंसी को बंद करने का ये मतलब नहीं उसकी जगह दूसरी करेंसी लाई जा रही है. हालांकि, सिस्टम में बड़े लेन-देन के लिए बड़े बैंक नोट्स का होना जरूरी होता है. ऐसे में 500 रुपए का नोट अगर सबसे बड़ी करेंसी रहता है तो यकीनन ये सोचने वाली है. अब नए नोट आएंगे या नहीं इसके लिए इंतजार करना होगा.
गवर्नर ने बताया क्यों दी गई 30 सितंबर की तारीख
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि बैंकों में 2000 रुपए के नोट को जमा करने या एक्सचेंज करने की डेडलाइन 30 सितंबर दी गई है. 30 सितंबर की मियाद इसलिए ताकि लोग गंभीरता से लें. हालांकि, 2000 रुपए के नोट पूरी तरह से लीगल टेंडर रहेंगे. 30 सितंबर के बाद आगे क्या करना है, ये देखा जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि 30 सितंबर तक मार्केट में जितने भी 2000 रुपए के नोट हैं, उनकी वापसी हो जाएगी.
12:48 PM IST