Life सर्टिफिकेट न जमा कर पाएं हैं तो इन्हें फोन कर लीजिए, बन जाएगा काम
अगर आपने अपना Life certificate नहीं जमा किया है तो परेशान न हों. आपके पास आपके इलाके के डाकिए का नंबर होगा तो उसे फोन कर लीजिए.
Post Office में जाकर भी काम हो सकता है. (reuters)
Post Office में जाकर भी काम हो सकता है. (reuters)
अगर आपने अपना Life certificate नहीं जमा किया है तो परेशान न हों. आपके पास आपके इलाके के डाकिए का नंबर होगा तो उसे फोन कर लीजिए. वह इस काम में आपकी मदद करेंगे. केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाणपत्र (Life certificate) ऑनलाइन जमा करने में अब डाकिये घर के दरवाजे तक सेवा मुहैया कराएंगे. इस सेवा के बदले 70 रुपए फीस लगेगी. यह सेवा केंद्र सरकार के देश में स्थित सभी कर्मचारियों के लिए उपलब्ध होगी.
Post Office में भी सुविधा
इसके अलावा नजदीकी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में जाकर आधार बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (Digital life certificate) भी जमा कराया जा सकता है.
Also read : Paytm का दिवाली गिफ्ट: अब 1 करोड़ रुपए तक का डिजिटल गोल्ड खरीदें, मिला नया फीचर
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सभी केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी सर्विस (Service for all pensioners)
कार्मिक मंत्रालय (Department of Personal) के मुताबिक मौजूदा महामारी को देखते हुए पेंशनकर्मियों के लिए घर पर रहते हुए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना बहुत बड़ी राहत है. डाक विभाग के भारतीय डाक पेमेंट बैंक और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ‘पेंशन और पेंशनभोगियों के कल्याण विभाग’ की इस पहल को सफलतापूर्वक शुरू किया है.
Jeevanpraman.gov.in
जीवन प्रमाण पोर्टल से जीवन प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा करने की सुविधा नवंबर 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी. पेंशनभोगी और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने बुजुर्ग पेंशनरों के लिए प्रणाली को सहज और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिये साल दर साल प्रौद्योगिकी का फायदा उठाया है.
Also read : Maruti की यह SUV है कितनी सेफ? क्रेश टेस्ट में क्या मिले नंबर, जानिए यहां
Umang ऐप लें मदद
इसके अलावा Umang ऐप की मदद से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से अपना digital life certificate बना कर जमा कर सकते हैं. उमंग एप से आनलाइन digital life certificate बनाने के लिए आपके पास 12 अंकों का आधार नंबर और आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए. साथ ही पेंशन जारी करने वाली संस्था (बैंक, पोस्ट आफिस या कोई एजेंसी) के पास आपका आधार नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
10:25 AM IST