होम » पर्सनल फाइनेंस » कंपनी में नौकरी करते हुए हो गए हैं 5 साल, तो आपको जरूर जानना चाहिए Gratuity से जुड़ी ये 7 बड़ी बातें
कंपनी में नौकरी करते हुए हो गए हैं 5 साल, तो आपको जरूर जानना चाहिए Gratuity से जुड़ी ये 7 बड़ी बातें
कर्मचारी को कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी ये एक फॉर्मूले से तय होता है. हालांकि कंपनी चाहे तो तय राशि से अधिक भी दे सकती है, लेकिन नियमों के अनुसार ये 20 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जानिए ग्रेच्युटी से जुड़े नियम.
अगर आपको किसी कंपनी में नौकरी करते हुए 5 साल हो गए हैं, तो आप ग्रेच्युटी (Gratuity) पाने के हकदार माने जाते हैं. ग्रेच्युटी कंपनी द्वारा अपने कर्मचारी को लंबे समय तक सकुशल सेवाएं देने के लिए रिवार्ड के तौर पर दी जाती है. कर्मचारी को कितनी ग्रेच्युटी मिलेगी ये एक फॉर्मूले से तय होता है. हालांकि कंपनी चाहे तो तय राशि से अधिक भी दे सकती है, लेकिन नियमों के अनुसार ये 20 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. ग्रेच्युटी की रकम एम्प्लॉई को 5 साल या इसके बाद नौकरी छोड़ने या रिटायरमेंट के बाद दी जाती है. अगर आप भी नौकरीपेशा वाले हैं, तो आपको ग्रेच्युटी से जुड़ी कुछ बातें जरूर जाननी चाहिए.
ग्रेच्युटी से जुड़े 7 नियम
- ग्रेच्युटी की रकम तय करने का एक फॉर्मूला होता है. ये फॉर्मूला है - (अंतिम सैलरी) x (कंपनी में कितने साल काम किया) x (15/26). अंतिम सैलरी से मतलब, आपकी पिछले 10 महीने की सैलरी के औसत से है. इस सैलरी में मूल वेतन, महंगाई भत्ता और कमीशन को शामिल किया जाता है. महीने में रविवार के 4 दिन वीक ऑफ होने के कारण 26 दिनों को गिना जाता है और 15 दिन के आधार पर ग्रेच्युटी का कैलकुलेशन होता है.
- अगर किसी निजी या सरकारी कंपनी में 10 या इससे ज्यादा लोग काम करते हैं तो उस कंपनी को सभी कर्मचारियों को ग्रेच्युटी का लाभ देना चाहिए. कंपनी के अलावा इस नियम के दायरे में दुकानें, खान, फैक्ट्री आती हैं. लेकिन कोई भी कर्मचारी लगातार 5 वर्ष तक उस कंपनी में काम करने के बाद ही गेच्युटी का हकदार बनता है.
- अगर किसी कर्मचारी ने कंपनी में 4 साल 8 महीने तक काम किया है तो उसकी नौकरी पूरे 5 साल की मानी जाएगी और उसे 5 साल के हिसाब से उसे ग्रेच्युटी का अमाउंट मिलेगा. अगर उसने 4 साल 8 महीने से कम समय की नौकरी की है तो उसकी नौकरी की अवधि को 4 साल गिना जाएगा और ऐसे में उसे ग्रेच्युटी नहीं मिलेगी. यानी 4 साल 8 महीने तक काम करने के बाद भी आप ग्रेच्युटी के हकदार हो जाते हैं.
- गेच्युटी की अवधि में कर्मचारी के नोटिस पीरियड को भी काउंट किया जाता है. मान लीजिए कि आपने किसी कंपनी में साढ़े चार साल नौकरी करने के बाद इस्तीफा दे दिया, लेकिन इस्तीफे के बाद दो महीने का नोटिस पीरियड सर्व किया. ऐसे में आपकी नौकरी की अवधि को 4 साल 8 महीने ही गिना जाएगा. और इसे 5 साल मानकर ग्रेच्युटी की रकम दी जाएगी.
- जब कंपनी या संस्थान Gratuity Act के तहत रजिस्टर्ड न हो तो कर्मचारी ग्रेच्युटी एक्ट के तहत नहीं आते हैं. ऐसे में ग्रेच्युटी देना या न देना, कंपनी की स्वेच्छा होती है. लेकिन अगर कंपनी फिर भी किसी कर्मचारी को ग्रेच्युटी देना चाहती है तो उसका फॉर्मूला अलग होता है. ऐसे में Gratuity की रकम, हर साल के लिए आधे महीने की सैलरी के बराबर होगी. लेकिन महीने भर काम करने के दिनों की संख्या 30 दिन मानी जाएगी, 26 नहीं.
- कोई भी कंपनी अपने कर्मचारी को अधिकतम 20 लाख रुपए तक ही ग्रेच्युटी के तौर पर दे सकती है. ग्रेच्युटी के रूप में मिलने वाली रकम टैक्स फ्री होती है. ये नियम सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी, दोनों पर लागू होता है.
- नौकरी के दौरान अगर किसी कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उसके ग्रेच्युटी खाते में जमा पूरी रकम उसके नॉमनी (Gratuity nominee) को दे दी जाती है. ऐसे मामले में कम से कम 5 साल नौकरी की शर्त लागू नहीं होती है.
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Nov 19, 2022
05:05 PM IST
05:05 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़