Maharashtra FDA in action: एक्शन में महाराष्ट्र एफडीए, त्योहारी सीजन से पहले खाद्य पदार्थों की हो रही क्वालिटी चेक
त्योहारी सीजन से पहले महाराष्ट्र एफडीए ने सख्ती दिखाई है. इसको लेकर मुंबई से जुड़ने वाले बड़े चेक नाके पर टीम की तैनाती की गई है.
Maharashtra FDA in action: एक्शन में महाराष्ट्र एफडीए, त्योहारी सीजन से पहले खाद्य पदार्थों की हो रही क्वालिटी चेक
Maharashtra FDA in action: एक्शन में महाराष्ट्र एफडीए, त्योहारी सीजन से पहले खाद्य पदार्थों की हो रही क्वालिटी चेक
Maharashtra FDA in action: त्योहारी सीजन से पहले महाराष्ट्र एफडीए ने सख्ती दिखाई है. इसको लेकर मुंबई से जुड़ने वाले बड़े चेक नाके पर टीम की तैनाती की गई है. मुंबई से जुड़ने वाले बड़े चेक नाके पर एफडीए की टीम तैनाती की गई है.
खाद्य पदार्थों की क्वालिटी चेक्स इंस्पेक्शन
महाराष्ट्र एफडीए ने त्योहार के पहले खाद्य पदार्थों की क्वालिटी चेक्स इंस्पेक्शन बढ़ा दिए हैं. शहर के एंट्री पॉइंट्स पर गाड़ियों से आने वाले सामान की क्वालिटी चेक्स इंस्पेक्शन से गुजरना पड़ रहा है.
दूध के पैकेट्स की कराई गई जांच
शहर के एंट्री पॉइंट्स पर 204 गाड़ियों में करीब 7.2लाख लीटर दूध की जांच की जा रही है. मुंबई में मुलुंड दहिसर मानखुर्द एयरलो वाशी एलबीएस मार्ग पर क्वालिटी चेक किए जा रहे हैं,
1900 लीटर दूध मिलावटी पाया गया
इनमे से करीब 346 सैंपल्स की जांच की गई. जिसमे 3 सैंपल्स को मिलावटी पाया गया जो की कुल 23 लीटर दूध था जिसे तुरंत नष्ट कर दिया गया है. इसके अलावा करीब 1900 लीटर दूध को मिलावटी पाने के बाद उन्हें वापस लौटाया गया. 14 सितंबर की रात से लेकर 15 सितंबर की सुबह तक की गई जांच.
महानगरपालिका ने दिए जांच के आदेश
इंस्पेक्शन में दूध और मेवे पर खास ध्यान दिया जाता है क्योंकि उन्हीं का इस्तेमाल आगे बढ़कर मिठाई बनाने के काम आता है. आने वाले दिनों में त्योहारी सीजन की शुरुआत जिनमे गणेश चतुर्थी नवरात्रि दशहरा और दिवाली जैसे पर्व शामिल है.इन सीजनों में मिठाइयों की मांग बढ़ जाती है. FDA के अनुसार सभी चेक्स रेगुलर इंस्पेक्शन है जिन्हे प्रिवेंशन को ध्यान में रख कर किया जाता है. हाल ही में सरकार और महानगरपालिका ने जांच के आदेश दिए थे.
01:16 PM IST