CPI Inflation: अक्टूबर में 4 महीने के निचले स्तर पर आई खुदरा महंगाई, खाने का सामान सस्ता होने का असर
CPI Inflation: कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 3 महीने के निचले स्तर 5.02% थी. इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87% दर्ज की गयी थी.
(File Image)
(File Image)
CPI Inflation: खाने का सामान सस्ता होने से अक्टूबर में खुदरा महंगाई (Retail Inflation) में नरमी आई और यह चार महीने के निचले स्तर 4.87% पर रही. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स आधारित खुदरा महंगाई सितंबर में 3 महीने के निचले स्तर 5.02% थी. इससे पहले, जून में महंगाई दर 4.87% दर्ज की गयी थी.
भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (MPC) ने अक्टूबर बैठक में चालू वित्त वर्ष 2023-24 में खुदरा महंगाई 5.4% रहने का अनुमान लगाया है. यह 2022-23 के 6.7% के मुकाबले कम है. सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दर 2% घट-बढ़ के साथ 4% पर रखने की जिम्मेदारी दी हुई है. केंद्रीय बैंक द्विमासिक मौद्रिक नीति पर विचार करते समय मुख्य रूप से खुदरा महंगाई पर गौर करता है.
ये भी पढ़ें- Success Story: धान-गेहूं नहीं, इसकी खेती से रोज 20-30 हजार रुपये कमा रहा है ये शख्स, जानिए सफलता की कहानी
कहां घटी महंगाई?
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
अनाज पर महंगाई दर अक्टूबर में घटकर 10.65% पर आ गई है जो सितंबर में 10.95% थी. अक्टूबर में मांस और मछली पर महंगाई दर घटकर 3.27% रही. यह सितंबर में 4.1% थी. दूध की महंगाई 6.9% से घटकर अक्टूबर में 6.44% पर आ गई. तेल की महंगाई घटकर 13.73% पर आ गई.
सब्जियों की महंगाई अक्टूबर में घटकर 2.7% हो गई. हालांकि, दाल की महंगाई दर बढ़ी है. अक्टूबर में बढ़कर 18.79% हो गई है. सितंबर में यह 16.4% थी.
06:52 PM IST