एलन मस्क की कंपनी Starlink ने नहीं लिया है भारत में व्यापार का लाइसेंस, दूरसंचार विभाग ने जारी की चेतावनी
DoT warns regarding Starlink: एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को लेकर दूरसंचार विभाग ने शुक्रवार को चेतावनी जारी किया है.
DoT warns regarding Starlink: एलन मस्क की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी स्टारलिंक (Starlink) की मुश्किलें भारत में बढ़ सकती हैं. दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने शुक्रवार को इसे लेकर एक चेतावनी जारी करते हुए कंपनी को भारत में लाइसेंस लेने की सलाह दी है.
दूरसंचार विभाग (DoT) ने शुक्रवार को ट्वीट की एक सीरीज में कहा कि एलन मस्क की कंपनी के पास भारत में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड करने का लाइसेंस नहीं है.
दूरसंचार विभाग ने दी चेतावनी
DoT ने कहा, "यह देखा गया है कि मेसर्स स्टारलिंक (http://starlink.com) ने बिना किसी लाइसेंस/प्राधिकरण के भारत में उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं की प्री-सेलिंग/बुकिंग शुरू कर दी है. जनता को सलाह दी जाती है कि विज्ञापित की जा रही स्टारलिंक सेवाओं की सदस्यता न लें."
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
It is noticed that M/s #Starlink (https://t.co/xscnDS4Cnn) has started pre-selling/booking of #satellite based #Internet Services in India without any #license/authorization.
— DoT India (@DoT_India) November 26, 2021
Public is advised not to subscribe to Starlink services being advertised. #GatiShakti #spacex @SpaceX
विभाग ने आगे कहा कि भारत सरकार ने कंपनी को सैटेलाइट बेस्ड कम्यूनिकेशन सर्विस देने करने के लिए भारतीय रेगुलेटरी फ्रेमवर्क पालन करने और तत्काल प्रभाव से भारत में सैटेलाइट सेवाओं की बुकिंग करना बंद करने को कहा है.
दूरसंचार विभाग ने बताया कि स्टारलिंक की वेबसाइट (http://starlink.com) से भी यही बात स्पष्ट होती है, जिसमें भारतीय क्षेत्र में उपयोगकर्ताओं द्वारा उपग्रह आधारित इंटरनेट सेवाओं को बुक किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
भारत में सैटेलाइट आधारित सेवाएं प्रदान करने के लिए दूरसंचार विभाग से अपेक्षित लाइसेंस की आवश्यकता होती है.
10:38 PM IST