Airtel यूजर्स को तगड़ा झटका! Prepaid और Postpaid प्लान हो सकते हैं महंगे! टैरिफ बढ़ाने की तैयारी- ये है असली वजह
Bharti Airtel Recharge Plan: टेलिकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान में इजाफा कर सकती हैं. भारती एयरटेल ने इशारा दिया है कि प्री-पेड और पोस्ट पेड प्लान को महंगा किया जा सकता है. इसके बाद यूजर्स के लिए रिचार्ज कराना और मंथली बिल का भुगतान दोनों महंगे हो जाएंगे.
Bharti Airtel Recharge Plan: लोकसभा चुनाव के बाद आपका मोबाइल बिल महंगा हो सकता है. टेलिकॉम कंपनियां अपने टैरिफ प्लान में इजाफा कर सकती हैं. भारती एयरटेल ने इशारा दिया है कि प्री-पेड और पोस्ट पेड प्लान को महंगा किया जा सकता है. इसके बाद यूजर्स के लिए रिचार्ज कराना और मंथली बिल का भुगतान दोनों महंगे हो जाएंगे. सूत्रों की मानें तो टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी शहरी और ग्रामीण दोनों जगह होगी. इसके अलावा कंपनियां डेटा प्लान भी पहले के मुकाबले महंगा कर सकती हैं.
क्यों टैरिफ बढ़ाने पर जोर दे रही है कंपनी?
भारती एयरटेल ने कहा है कि टैरिफ बढ़ाने की बहुत जरूरत है. ARPU में बहुत ज्यादा इजाफा नहीं हो रहा है. कंपनी का प्रति यूजर औसत रेवेन्यू (ARPU) 300 रुपए होना चाहिए, बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एयरटेल का ARPU 209 रुपए रहा है. ऐसे में इस गैप को कम करने के लिए टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की जा सकती है. इसे ऐसे समझिए कि हर यूजर पर कंपनी जितना खर्च कर रही है, उसे रिकवर करने में टाइम लग रहा है या उतनी कमाई नहीं हो रही है. यही असली वजह है कि कंपनी टैरिफ प्लान में इजाफा करने का मन बना चुकी है.
कितना बढ़ोतरी कर सकती है कंपनी?
भारती एयरटेल का कहना है कि FY25 में कैपेक्स साइज ज्यादा बड़ा नहीं होगा. B2B सेगमेंट में अधिग्रहण पर विचार कर रहे हैं. वहीं, ग्लोबल कारोबार में भी बहुत ज्यादा ग्रोथ की संभावना नहीं है. इसलिए टैरिफ बढ़ोतरी करने से ही कंपनी का नुकसान कवर हो सकता है. जानकारों का अनुमान है कि टैरिफ प्लान में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की जा सकती है.
कितना महंगा हो जाएगा रिचार्ज?
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
अगर कंपनी 25% तक रिचार्ज प्लान को महंगा करती है तो 200 रुपए वाला प्लान 250 रुपए का हो जाएगा. मतलब सीधे तौर पर 50 रुपए का अंतर आएगा. 500 वाले रिचार्ज पर 125 रुपए दाम बढ़ेंगे. अभी भारती एयरटेल का सबसे सस्ता और बेसिक प्लान 29 रुपए का है.
04:49 PM IST