Toyota एक मई से बढ़ाएगी इन गाड़ियों की कीमतें, कंपनी ने बताई ये वजह
Toyota Kirloskar to hike prices: कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि, गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग की लागत में वृद्धि होने के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
अभी अर्बन क्रूजर की कीमत 8.88-11.58 लाख रुपये के बीच और ग्लांजा की 6.39-9.96 लाख रुपये के बीच है. (फोटो सोर्स: Website)
अभी अर्बन क्रूजर की कीमत 8.88-11.58 लाख रुपये के बीच और ग्लांजा की 6.39-9.96 लाख रुपये के बीच है. (फोटो सोर्स: Website)
Toyota Kirloskar to hike prices: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) अपनी दो गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर रही है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि एसयूवी अर्बन क्रूजर और हैचबैक ग्लांजा की कीमतों में एक मई 2022 से वृद्धि की जाएगी. कंपनी ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि, गाड़ियों की मैन्युफैक्चरिंग की लागत में वृद्धि होने के कीमतों में बढ़ोतरी की गई है.
#Toyota Kirloskar Motor to hike prices of #UrbanCruiser, #Glanza from 1 May; know current priceshttps://t.co/hvamCWkttM
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 29, 2022
इभी इतनी हैं कीमतें
अभी अर्बन क्रूजर की कीमत 8.88-11.58 लाख रुपये के बीच और ग्लांजा की 6.39-9.96 लाख रुपये के बीच है. टीकेएम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘निर्माण लागत बढ़ने के कारण मूल्य वृद्धि करनी पड़ी है. हालांकि हमारे ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कुल मूल्यवृद्धि कम ही रखी गई है.’’ स्टील, एल्युमिनियम और दूसरी महंगी धातुओं समेत कच्ची सामग्री की ऊंची कीमतों का असर वाहन मैन्युफैक्चरर पर पड़ा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
इसी क्रम में दिग्गज कार मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी ने भी इस महीने अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाई थीं. इससे पहले टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमतें औसतन 1.1 फीसदी बढ़ाई थीं.
04:55 PM IST