Alto जैसी छोटी कार नहीं लाएगी Kia मोटर्स, 2020 में लॉन्च करेगी यह MPV
दक्षिण कोरिया (South Korea) की वाहन बनाने वाली कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है. कंपनी ने हर 6 माह में नया वाहन पेश करने की योजना बनाई है.
कंपनी अगले साल की शुरुआत में लक्जरी बहु-उपयोगी वाहन (MPV) कार्निवल (Carnival) पेश करेगी. (Dna)
कंपनी अगले साल की शुरुआत में लक्जरी बहु-उपयोगी वाहन (MPV) कार्निवल (Carnival) पेश करेगी. (Dna)
दक्षिण कोरिया (South Korea) की वाहन बनाने वाली कंपनी किया मोटर्स (Kia Motors) भारतीय बाजार को लेकर उत्साहित है. कंपनी ने हर 6 माह में नया वाहन पेश करने की योजना बनाई है. कंपनी अगले साल की शुरुआत में लक्जरी बहु-उपयोगी वाहन (MPV) कार्निवल (Carnival) पेश करेगी. कंपनी का दावा है कि सुविधाओं के मामले में यह देश में अपनी तरह का पहला वाहन होगा.
Kia मोटर्स का यह भी मानना है कि सरकार ने कंपनी टैक्स (Company Tax) में कटौती समेत सुधारों को लेकर जो कदम उठाए हैं, उससे अगले कारोबारी साल से ग्रोथ तेज होगी और वाहनों की डिमांड बढ़ेगी. Kia मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष मनोहर भट्ट ने आंध्र प्रदेश में अनंतपुर में पहले कारखाने के उद्घाटन के मौके पर कहा कि भारत में काफी संभावनाएं हैं.
क्या होगी कीमत
उन्होंने बताया कि कंपनी की 2020 में आने वाली MPV कार्नीवल अपनी तरह का पहला वाहन होगा. यह 6 से 8 सीट वाली बड़ी और काफी आरामदायक कार होगी. इस तरह का वाहन अभी भारतीय बाजार में नहीं है. इसकी कीमत 30 लाख रुपये से ऊपर होगी.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
Alto जैसी कार नहीं लाएगी Kia
Alto जैसी कम कीमत वाली कार पर भट्ट ने बताया कि ऐसे वाहन लाने की हमारी योजना नहीं है. हालांकि, अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑटो एक्सपो में हम 8 से 10 लाख की श्रेणी में वाहन ला सकते हैं.
प्लांट की क्षमता
Kia के अनंतपुर कारखाने की उत्पादन क्षमता तीन लाख इकाई सालाना है. प्लांट में केवल दो पाली में काम हो रहा है. यानी अभी कुल क्षमता का दो तिहाई ही इस्तेमाल हो पा रहा है. इस कारखाने में कंपनी फिलहाल SUV Seltos बना रही है. अगस्त में पेश इस गाड़ी की अब तक 75,000 इकाइयां बुक हो चुकी है.
बाजार में काफी संभावना
कंपनी के मुताबिक बाजार में काफी संभावना है. भारत मे प्रति 1,000 लोगों पर केवल 32 कारें हैं जबकि चीन में 130 हैं. वहीं अमेरिका और यूरोप में प्रति 1,000 लोगों पर 800 से 900 वाहन हैं.
04:35 PM IST